---विज्ञापन---

IND vs AUS: शमी का बल्ले से हाहाकार…कोहली-युवराज-केएल राहुल समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। जिसके बाद भारतीय […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 11, 2023 14:27
Share :
IND vs AUS Mohammed Shami Virat Kohli
IND vs AUS Mohammed Shami Virat Kohli

IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम ने 400 रन बनाए। तीसरे दिन की शुरूआत में ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा और जडेजा आउट हो गए। वहीं उनके आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर उतरे और कंगारुओं की हालत खराब कर दी। मोहम्मद शमी ने 37 रनों की पारी खेली और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

और पढ़िए –Mohammed Shami ने मारा ऐसा छक्का, Todd Murphy रह गए हक्का बक्का, देखें video

---विज्ञापन---

Mohammed Shami ने विराट कोहली समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

रविंद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रे्लियाई टीम को लग रहा था कि अब भारतीय पारी समाप्त हो जाएगी लेकिन 10वें नंबर पर उतरे मोहम्मद शमी ने आते ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। शमी ने 47 गेंदों पर 37 रन बनाए और तीन छक्के जड़े। इन तीन छक्कों की बदौलत मोहम्मद शमी के टेस्ट में 25 छक्के हो गए हैं। इसी के साथ वे टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।

विराट कोहली के टेस्ट में 24 छक्के हैं। युवराज सिंह के 25 छक्के हैं, केएल राहुल के 17 छक्के हैं वहीं अब शमी के 25 छक्के हो गए हैं। इसी के साथ वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा और कोच राहुल द्रविड़ भी उनसे पीछे हैं। पुजारा के 15 छक्के हैं वहीं द्रविड़ के 21 छक्के हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं जिनके टेस्ट में 91 छक्के हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS: छक्का कूटने गए थे अक्षर पटेल, Cummins ने खतरनाक गेंद से उड़ा डाली गिल्लियां, देखें

Most Sixes for India in Tests: इन खिलाड़ियों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के

1. वीरेंद्र सहवाग – 91 छक्के
2.एम एस धोनी – 81 छक्के
3.सचिन तेंदुलकर – 69 छक्के
4.रोहित शर्मा – 66 छक्के
5.कपिल देव- 61 छक्के

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 11, 2023 12:22 PM
संबंधित खबरें