IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के बॉलरों ने आते ही गदर मचा दिया और 11 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। आर अश्विन ने भी आज रंग में नजर आए और उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
अश्विन ने लायन को किया बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई। ऐसे में पहले बॉलिंग में जलवा दिखाने वाले नाथन लायन के ऊपर बल्लेबाजी से भी टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी। लेकिन अश्विन ने लायन को अपने इरादों में सफल नहीं होने दिया। अश्विन की घूमती गेंद पर लायन ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
https://twitter.com/Bvekgupta/status/1631167798671179777?s=20
अश्विन ने निकाले 3 विकेट
आज आर अश्विन ने तीन विकेट निकाले हैं। अश्विन ने एलेक्स केरी, पीटर हैडस्कॉम और नाथन लायन का विकेट लिया। जिससे इस मैच में एक बार टीम इंडिया वापसी करती हुई नजर आई। अश्विन ने शानदार बॉलिंग का मुजायरा पेश किया है।
नाथन लायन का विकेट देखने के लिए क्लिक करिए
टीम इंडिया का कमबैक
फिलहाल भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में कमबैक किया है। ऑस्ट्रेलिया को इंडिया ने 197 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। ऐसे में कंगारू टीम महज 88 रनों की बढ़त ही ले पाई है। अगर भारतीय बल्लेबाज संभलकर खेलते हुए शानदार स्कोर बनाते हैं तो फिर इस मैच में रोमांच और बढ़ जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें