---विज्ञापन---

IND vs AUS: मैं क्या करूं के सवाल पर पुजारा ने दिया मजेदार जवाब, फिर अश्विन ने लूट ली महफिल

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन पांचवें दिन इस मुकाबले में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल गेंदबाजी करने पहुंचे। पुजारा ने 1 ओवर में 1 रन दिया तो वहीं […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 14, 2023 11:18
Share :
IND vs AUS cheteshwar pujara ravichandran ashwin
IND vs AUS cheteshwar pujara ravichandran ashwin

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन पांचवें दिन इस मुकाबले में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल गेंदबाजी करने पहुंचे। पुजारा ने 1 ओवर में 1 रन दिया तो वहीं गिल ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देख टीम इंडिया खुश हो गई। मैच के बाद अश्विन ने पुजारा की गेंदबाजी पर फोटो ट्वीट कर कहा- मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: ODI सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह लेने को तैयार हुआ 66.00 की एवरेज वाला बल्लेबाज

पुजारा ने दिया जवाब

पुजारा ने जब ये ट्वीट देखा तो वह खुद को जवाब देने से नहीं रोक सके। उन्होंने कहा- नहीं, ये सिर्फ तुम्हें नागपुर में वन डाउन उतरने पर थैंक्यू कहने के लिए था। दरअसल, अश्विन इस मुकाबले में नाइट वॉचमैन की भूमिका में तीसरे नंबर पर उतरे थे। अब इस जवाब को देख अश्चिन से भी नहीं रहा गया। उन्होंने पुजारा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा- आपके इरादे की तारीफ की जानी चाहिए, लेकिन इस कर्ज को उतारते देख आश्चर्यचकित हूं। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस मजेदार बातचीत ने क्रिकेट के गलियारों में महफिल लूट ली है।

और पढ़िए – IND vs AUS: Steve Smith बोले-मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्यों कही यह बात

7 जून को WTC Final में भिड़ेंगी दोनों टीमें

अश्विन की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने पहली ईनिंग में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। जबकि दूसरी ईनिंग में एक विकेट लिया। हालांकि टीम इंडिया बाद में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की साझेदारी तोड़ने में नाकाम रही और अंतत: मैच ड्रॉ हो गया। इधर, न्यूजीलैंड के श्रीलंका पर जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अब दोनों टीमें 7 जून से द ओवल लंदन में शुरू होने वाले मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 13, 2023 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें