---विज्ञापन---

IND vs AUS: 3 साल..4 महीने..20 दिन..Virat Kohli ने खत्म किया इंतजार, जड़ दिया 28वां शतक, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया है। ये उनका टेस्ट क्रिकेट का 28वां शतक था और इसी के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में 75 शतक पूरे हो गए हैं। कोहली के इस शतक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 12, 2023 19:44
Share :
IND vs AUS 4th Test Virat Kohli century
IND vs AUS 4th Test Virat Kohli century

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया है। ये उनका टेस्ट क्रिकेट का 28वां शतक था और इसी के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में 75 शतक पूरे हो गए हैं। कोहली के इस शतक का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और वो आज खत्म हो गया।

बेहतरीन लय में दिखे कोहली, खत्म किया लंबा इंतजार

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में हर मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। लेकिन अहमदाबाद में कोहली आराम से खेले और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक की ओर ले गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli ने मचाया हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

https://twitter.com/mambacita_12/status/1634805889344622594

---विज्ञापन---

विराट कोहली का टेस्ट में आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था। इस मैच का आयोजन कोलकाता में हुआ था और इसमें उन्होंने 139 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद से कोहली लगातार शतक के लिए परेशान होते रहे लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। पिछली 10 पारियों में तो वे अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए थे।

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 108 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। कोहली ने 48 के एवरेज के साथ 8328 रन बना लिए हैं और इसमें 28 शतक, सात दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस दौरान टेस्ट में 931 चौके और 24 छक्के भी जड़ दिए हैं।

और पढ़िए – IND vs AUS: 2 लेंगे…2 लेंगे…भागना, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर लगाई आवाज, अगली ही बॉल पर रनआउट हो गए उमेश यादव, देखें…

मैच का लेखा- जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है। भारत ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 12, 2023 12:43 PM
संबंधित खबरें