---विज्ञापन---

IND vs AUS: 2 लेंगे…2 लेंगे…भागना, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर लगाई आवाज, अगली ही बॉल पर रनआउट हो गए उमेश यादव, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में कई दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। रविवार को चौथे दिन विराट कोहली की शानदार पारी के साथ अक्षर पटेल का धमाका देखने को मिला। विराट ने जहां 186 रन जड़े तो वहीं अक्षर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 13, 2023 11:19
Share :
IND vs AUS Virat Kohli Umesh Yadav
IND vs AUS Virat Kohli Umesh Yadav

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में कई दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। रविवार को चौथे दिन विराट कोहली की शानदार पारी के साथ अक्षर पटेल का धमाका देखने को मिला। विराट ने जहां 186 रन जड़े तो वहीं अक्षर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर के आउट होने के बाद अश्विन 7 और उमेश यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उमेश को तो एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें विराट कोहली के कॉल पर रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ये नजारा 177वें ओवर में देखने को मिला।

2 लेंगे…2 लेंगे…भागना

अश्विन के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 568 रन हो चुका था। विराट 183 रन बनाकर खेल रहे थे। वह मर्फी के अगले ओवर में डबल सेंचुरी के लिए कुछ रन जुटाना चाहते थे। 178वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद कोहली ने बिना रन लिए निकाल लीं। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद से पहले दूसरे छोर पर खड़े उमेश यादव को आवाज लगाकर कहा- 2 लेंगे…2 लेंगे…भागना।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन को धो डाला, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1634881312845885440?cxt=HHwWgMDT4Yv5obAtAAAA

---विज्ञापन---

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रॉकेट थ्रो से उड़ाया स्टंप

इसके बाद मर्फी ने अगली गेंद डाली तो विराट ने इसे टक कर मिडविकेट की ओर घुमा दिया। बॉल दूर जाने लगी तो पहले से ही तैयार विराट और उमेश तेज भागने लगे। दोनों बल्लेबाजों ने एक रन तो पूरा कर लिया, लेकिन जैसे ही उमेश दूसरा रन लेने के लिए दूसरे छोर पर पहुंचने लगे पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाया और रॉकेट थ्रो से स्टंप उड़ा दिया। उमेश इससे पहले कि अपने एंड तक पहुंच पाते, वे रनआउट हो गए। आखिरकार कोहली के कॉल पर उमेश को बिना गेंद खेले डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। अगले दो ओवर के अंदर कोहली भी 186 रन बनाकर आउट हो गए।

और पढ़िए – IND vs AUS: विराट कोहली ने मैदान में क्यों मरोड़ा शुभमन गिल का हाथ? वायरल हुए Video

https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1634881406588407808

बहरहाल, श्रेयस अय्यर की चोट के चलते गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन का स्कोर बनाया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 3 रन बना लिए हैं और वह 88 रन से पीछे चल रही है। मैच यूं तो ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, ऐसे में पांचवें दिन का खेल देखने लायक होगा।

उमेश यादव का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 12, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें