IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। दोनों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में जो भी ये मैच जीतेगा सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।
इस मैच में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। मैच में अगर भारत को हार मिलती है तो उसका चार सालों का एक विशाल रिकॉर्ड टूट जाएगा। दरअसल भारतीय टीम पिछले चार साल से अपने देश में एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है।
2019 में हारे थे आखिरी सीरीज
भारत ने 2019 के बाद से घर में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। पिछली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घर में वनडे सीरीज में शिकस्त मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज 3-2 से जीती थी। भारतीय टीम ने 2019 से लेकर अभी तक घर में 8 वनडे द्विपक्षीय सीरीज खेली है और इनमें में से 7 जीती हैं और 1 ड्रॉ रही है।
बल्लेबाजों को शानदार खेल दिखाने की जरुरत
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही इस सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। पहले मैच में टीम 188 रन बनाने में ही बड़ी मुश्किल से सफल हुई थी वहीं दूसरे मैच में तो टीम 110 रनों पर ही ऑलाआउट हो गई थी। ऐसे में भारत को अगर इस निर्णायक मैच को जीतना है तो उसके बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा और मिचेल स्टार्क से बचना होगा।
और पढ़िए –IPL 2023: पंजाब किंग्स को लग गया बड़ा झटका, 6.25 करोड़ का विस्फोटक बल्लेबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें