नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। कभी बाजी इस ओर पलटती है तो कभी दूसरी ओर करवट बदल लेती है। मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में इसकी एक बानगी देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम हारते-हारते इस मुकाबले को जीत गई। कैपिटल्स की जीत में अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर न सिर्फ टीम की वापसी कराई बल्कि शानदार जीत दिलाकर प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा कर दिया।
राहुल तेवतिया ने बदल दिया था मैच का रुख
दरअसल, 19वें ओवर में राहुल तेवतिया ने तीन गेंदों में तीन छक्के ठोक मैच का रुख बदल दिया था। एनरिक नॉर्ख्या के इस ओवर में कुल 21 रन आए थे और बाजी बिलकुल पलट चुकी थी। लगने लगा कि कैपिटल्स के हाथ से एक और मुकाबला निकल जाएगा। अब बारी लास्ट ओवर की थी, जिसमें ईशांत को सिर्फ 11 रन बचाने थे। ईशांत ने पहली गेंद डाली तो हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट लगाया, हालांकि वे नो फील्डर जोन में गेंद जाने के बाद कैच से बच गए। पांड्या को इस गेंद पर दो रन मिले। दूसरी गेंद ईशांत ने यॉर्कर डाली, जिस पर पांड्या सिर्फ एक रन ले सके। ईशांत ने राहुल तेवतिया को तीसरी गेंद ऑफ साइड की लेंथ पर यॉर्कर डाल दी, जिस पर तेवतिया बल्ला भी नहीं लगा सके। हालांकि वाइड के लिए उनका रिव्यू भी खराब चला गया। अब बारी थी उस बॉल की जिसे वॉर्नर शायद कभी नहीं भूल पाएंगे।
A resounding away victory for @DelhiCapitals 🥳🥳#DC was full of belief tonight and they register a narrow 5-run win in Ahmedabad 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/VQGP7wSZAj#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/GWGiTIshFY
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
ईशांत शर्मा की ये गेंद नहीं भूल पाएंगे डेविड वॉर्नर
ईशांत ने तूफान मचा रहे तेवतिया को 119 kph की स्लोअर लेंथ बॉल डाली, जिस पर जैसे ही बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाया, वे चूके और रिले रोसो ने सर्कल के अंदर आसान कैच पकड़कर बाजी पलट दी। इसके बाद राशिद खान ने आते ही बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और रोसो की शानदार फील्डिंग की बदौलत उन्हें सिर्फ 2 रन ही मिल सके। ईशांत ने आखिरी गेंद 142 की रफ्तार से डाली, जिस पर राशिद सिर्फ एक रन ले सके और आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने 5 रन से ये मुकाबला जीत लिया। यूं तो ईशांत शर्मा ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन लास्ट ओवर की चौथी गेंद सबसे यादगार रहेगी। ईशांत ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए। अनुभवी गेंदबाज ईशांत की धमाकेदार गेंदबाजी को देख कप्तान डेविड वॉर्नर खुशी से झूम उठे। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद गेंदबाज को गले लगा लिया।