Dewald Brevis: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले और दुनिया भर में बेबी डीवीलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने सोमवार को सीएसए टी20 चैलेंज 2022 (CSA T20 Challenge 2022) में ऐसी तूफानी पारी खेली की बड़े-बड़े दिग्ग्ज भी उनके मुरीद हो गए। साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ब्रेविस ने सोमवार को 57 गेंदों का सामना करते हुए 284.21 की स्ट्राईक रेट से 162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया।
26 चौकों- छक्कों से पूरा किया शतक
सीएसए टी20 चैलेंज में अपनी टीम टाइटंस की तरफ से खेलते डेवाल्ड ब्रेविस ने नाइट्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 57 गेंदों पर 162 रन की तूफानी पारी खेली। टी20 क्रिकेट में ब्रेविस का ये पहला शतक है। उन्होंने अपना मेडन शतक महज 35 गेंदों में ही पूरा कर दिया। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के लगाए।
डेवाल्ड ब्रेविस की पारी के दम पर टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 271 रन जड़ दिए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरा संयुक्त व्यक्तिगत स्कोर है।
Hang this Dewald Brevis no-look six in the Louvre
Incredible shot 😳🔥#CSAT20Challenge pic.twitter.com/HfRAm6PJY0
— Cash N Sport (@CashNSport) October 31, 2022
Dewald Brevis mad knock – 162(57) pic.twitter.com/OEVnTDUMR5
— MJ🍳 (@mjnotout) October 31, 2022
एबी डी विलियर्स भी हुई मुरीद
ब्रेविस की तूफानी पारी पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि डेवाल्ड ब्रेविस। कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। ब्रेविस डिविलियर्स के बहुत बड़े फैन हैं उन्होंने कहा कि वो हमेशा डिविलियर्स की बल्लेबाजी के वीडियो देखते हैं और जब वो बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो इसे याद रखते हैं और आज ब्रेविस की बल्लेबाजी देखकर वे खुद ही उनके मुरीद हो गए हैं।
अभी पढ़ें – AFG vs SL: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Dewald Brevis. No need to say more
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) October 31, 2022
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By