IND vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के तुरंत बाद भारतीय टीम द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसका ऐलान सोमवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस में किया गया। इसमें चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी चर्चा की गई।
क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे 2024 का टी20 वर्ल्ड कप ?
बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जब चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा से विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन ये इशारा कर दिया कि वे और भी लंबे समय तक टीम के साथ रहेंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर चेतन शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट के बीच में आप किसी से इस बारे में कैसे बात कर सकते हैं। मैं टूर्नामेंट के बीच में किसी से उसके भविष्य के बारे में बात नहीं करने जा रहा। वे बड़े खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें कुछ लगेगा, तो वे खुद आकर हमसे बात करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि युवा खिलाड़ियों को उनकी मौजूदगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
वर्क लोड मेनेजमेंट के लिए दिया गया सीनियर खिलाड़ियों को आराम- चेतन शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम देने और वर्क लोड मेनेजमेंट पर टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने प्रेस क्रांफ्रेंस में बताया कि किसी भी खिलाड़ी ने रेस्ट की मांग नहीं की थी। उन्होंने बताया की बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी, टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम एक साथ मिलकर काम करती है और खिलाड़ियों की फिटनेस और उनकी स्कील्स के हिसाब से उन्हें कब रेस्ट देना है और कब खिलाना है इसका चयन किया जाता है।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि टेस्ट मैच हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और हम चाहते हैं कि उसके लिए हमारे खिलाड़ी एकदम फ्रेश रहे इसीलिए उन्हें सही समय पर आराम देना बेहद जरुरी है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
India ODI Squad: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
अभी पढ़ें – ENG vs NZ: करो या मरो मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी इंग्लैंड की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव
India T20 Squad: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें