---विज्ञापन---

T20 World Cup से पहली न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, इनफॉर्म ऑलराउंडर चोटिल, सीरीज से भी हुआ बाहर

Daryl Mitchell injured: टी 20 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मेचल चोटिल होकर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। ट्राई […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 7, 2022 13:09
Share :
Daryl Mitchell injured before T20 World Cup
Daryl Mitchell injured before T20 World Cup

Daryl Mitchell injured: टी 20 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मेचल चोटिल होकर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।

ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड 8 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड ने अभी तक त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए मिशेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ISL 2022-23: इंडियन सुपर लीग का 9वां सीजन आज से शुरू, जानें कब और कैसे देख सकेंगे हर मैच

रिकवरी होने में समय लगेगा

31 वर्षीय डेरिल मिचेल को हाथ में चोट लगने के बाद उनका एक्स-रे किया गया है। जिसमें पता चला है कि उनकी पांचवी उंगली पर गंभीर चोट है। टीम के फिजियो थियो कपाकौलकिस के अनुसास, डेरिल मिचेल को ठीक होने में कम से कम 2 हफ्तों का समय लगेगा।

---विज्ञापन---

टी 20 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका

टी 20 विश्व कप से ठीक पहले डेरिल मिचेल का चोटिल होने टीम के लिए बड़ा झटका है। वह गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में सक्षम हैं और उनका हालिया फॉर्म भी जबरदस्त था। चोट लगने के बाद उनका वह वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

अभी पढ़ें Syed Mushtaq Ali Trophy में अपना जलवा बिखेरेंगे संजू सैमसन, इस टीम की संभालेंगे कमान

15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी न्यूजीलैंड टीम

वर्ल्ड कप से ठीक 9 दिन पहले डेरिल मिचेल का चोटिल होने पर टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि टीम को आगामी इवेंट के लिए मिशेल की उपलब्धता का आकलन करने में समय लगेगा। टीम 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। आपको बता दें कि विश्वकप खेलने वाली 16 टीमें 9 अक्टूबर तक अपने स्क्वाड में दबलाव कर सकती हैं।

गैरी स्टीड ने कहा कि “डेरिल हमारी टी20 इकाई के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। हम निश्चित रूप से त्रिकोणीय श्रृंखला में उसके हरफनमौला कौशल और बहुमुखी प्रतिभा की कमी खलेगी।’

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Oct 07, 2022 12:15 PM
संबंधित खबरें