---विज्ञापन---

Syed Mushtaq Ali Trophy में अपना जलवा बिखेरेंगे संजू सैमसन, इस टीम की संभालेंगे कमान

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेल गए पहले वनडे मैच (IND vs SA 1st ODI) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी को कायल बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samsun) एक बार फिर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार हैं। 11 अक्टूबर से शुरू हो […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 7, 2022 13:14
Share :
Syed Mushtaq Ali Trophy Sanju Samson
Syed Mushtaq Ali Trophy Sanju Samson

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेल गए पहले वनडे मैच (IND vs SA 1st ODI) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी को कायल बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samsun) एक बार फिर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार हैं। 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन केरल टीम की तरफ से खेलते नज़र आएंगे। उन्हें इसका कप्तान भी बनाया गया है।

अभी पढ़ें IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता मैच, संजू सैमसन ने दिल

---विज्ञापन---

भारतीय टीम के लिए कर चुके हैं कप्तानी

बता दें कि संजू सैमसन विकेटकीपर और बल्लेबाज होने के साथ- साथ एक अच्छे कप्तान भी है। उन्हें पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है। संजू की कप्तानी में न्यूजीलैंड-A टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंडिया-A ने क्लीन स्वीप किया था। उन्होंने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। संजू सैमसन ने आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है।

सचिन बेबी बने उपकप्तान, यहां जानें कब खेला जाएगा पहला मैच

केरल की टीम ने गुरूवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया। टीम ने सचिन बेबी को उप-कप्तान बनाया है। केरल की टीम में बेसिल थम्पी और केएम आसिफ जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं, जो IPL में खेल चुके हैं। केरल ने कभी भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम का पहला मैच 11 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mohammed Shami Video: ‘प्यार न करियो’…मोहम्मद शमी का इमोशनल वीडियो वायरल, आपने देखा क्या?

केरल की टीम: संजू सैमसन (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, विष्णु विनोद, शॉन रोजर, सचिन बेबी (उपकप्तान), अब्दुल बसिथ, कृष्ण प्रसाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), सिजोमन जोसेफ, एस मिधुन, वैशाक चंद्रन, मनु कृष्णन, बासिल थंपी, एन.पी. तुलसी, एफ. फानूस, के.एम. आसिफ और एस. सचिन.

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 07, 2022 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें