WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम मैच में दो स्पिनर्स खिलाएगी कि नहीं इसे लेकर भी कंफ्यूजन है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
क्या अश्विन को मिलेगी जगह?
खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें रोहित से जब पूछा गया कि क्या अश्विन को बाहर करना मुश्किल फैसला होगा, इसका दो टूक जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैंने यह तो नहीं कहा कि अश्विन नहीं खेलेंगे। हमें कल तक इंतजार करना होगा क्योंकि एक चीज मैंने देखी है कि पिच वास्तव में दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है। पिच आज जैसी है हो सकता है कि कल वह उससे भिन्न हो। इसलिए सभी 15 खिलाड़ियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि सभी को खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।’
पिच पर तेज गेंदबाजों को बढ़त – रोहित
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने आगे ओवल की पिच का जिक्र करते हुए कहा कि – ‘मैंने कल पिच देखी थी, आज (मंगलवार 6 जून को) मुझे इसका मौका नहीं मिला लेकिन निश्चित तौर पर लग रहा है कि उससे तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिलेगी। बादल छाए रहने पर तेज गेंदबाज थोड़ा प्रभावी साबित हो सकते हैं। हम सुन रहे हैं यहां जून में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली जाती है।’
WTC Final 2023 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।