नई दिल्ली: लगातार 5 हार के बाद आखिरकार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पहली जीत मिली। बुधवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने यूपी को 5 विकेट से हराते हुए अपना खाता खोला। खराब गेंदबाजी के कारण मैच गंवाने वाली आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी के दम पर यूपी को 135 रन ही बनाने दिए। इसके बाद 20 साल की भारतीय बल्लेबाज कनिका आहूजा और ऋचा घोष ने शानदार पारी खेलकर RCB को 12 गेंद शेष रहते पहली जीत दिला दी।
एलिस पेरी ने चटकाए 3 विकेट
आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने 3, शोभना आशा ने 2 और सोफी डिवाइन ने 2 विकेट चटकाकर यूपी को बड़ा स्कोर करने से रोका। इसके बाद 20 साल की कनिका आहूजा ने मुश्किल हालात में फंसी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलकर दमदार जीत दिला दी। उन्होंने एक ओवर में तीन चौके कूटे। आहूजा ने 30 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का ठोक 46 रन जड़े तो वहीं ऋचा घोष ने 32 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 31 रन कूटे। RCB अब 18 मार्च को गुजरात जायंट्स और 21 मार्च को मुंबई इंडियंस से मुकाबला करेगी। इस जीत के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर चढ़ गई है। वह 2 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।
Young Kanika Ahuja powered @RCBTweets to their first victory of the season🙌
---विज्ञापन---Her invaluable knock makes her the Player of the Match 😎#TATAWPL | #UPWvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa pic.twitter.com/lLor59jy0A
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
कौन हैं कनिका आहूजा
20 साल की कनिका आहूजा पंजाब पटियाला से आती हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने सिर्फ 8, 10, 22 और 0 की पारी खेली थी, लेकिन इस मुकाबले में 46 रन की दमदार पारी खेलकर उन्होंने महफिल लूट ली। कनिका आहूजा का डब्ल्यूपीएल बेस प्राइस 10 लाख और सेलिंग प्राइस 35 लाख था। कनिका आहूजा (Kanika Ahuja) एक ऑलराउंडर हैं, वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से गेंदबाजी करती हैं, कोच कमलप्रीत संधू ने झिल गांव स्थित क्रिकेट हब में उन्हें ट्रेनिंग दी है। उन्हें पहले भारतीय टीम के लिए चुना गया था।
और पढ़िए –PSL 2023: छक्के खाकर शाहीन अफरीदी को आया गुस्सा, कीरोन पोलार्ड से हो गई लड़ाई, देखें वीडियो
Three 4️⃣s in an over 🔥
Kanika Ahuja is playing an important role in the chase for #RCB as she has quickly moved to 44* off 26
Follow the match ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa#TATAWPL | #UPWvRCB pic.twitter.com/3Iw4wrvZmQ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
The brave and confident Kanika Ahuja backed herself and played a fearless knock under pressure in a successful chase for @RCBTweets 👌👌#TATAWPL | #UPWvRCB
DO NOT MISS her match-winning knock 🎥🔽https://t.co/s0VjCEdc7J
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
क्रिकेट हब अकादमी में अपने कौशल को निखारने वाली ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने तब से एक लंबा सफर तय किया है। अंडर-16 और अंडर-19 वर्ग में पंजाब टीम की कप्तानी करने से लेकर लिस्ट-ए क्रिकेट में भी कनिका ने राज्य का नाम रौशन किया है। पिछले साल महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ उनके करियर का मुख्य आकर्षण पांच विकेट रहा। उन्हें उम्मीद है कि वह अपने फ्रेंचाइजी के साथ उस रिकॉर्ड को बेहतर बनाएंगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By