---विज्ञापन---

World Cup 2023: पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी बाकी! कैसे अंतिम-4 में पहुंच पाएगी बाबर की सेना

World Cup 2023, Pakistan Semifinal Scenario: पाकिस्तान ने अभी तक पहले पांच मैचों में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। अभी चार मैच और उसे खेलने हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 25, 2023 16:27
Share :
World Cup 2023 Semifinal Scenario Pakistan Is Still in Contention Team India New Zealand South Africa Stronger
World Cup 2023 Semifinal Scenario Pakistan Is Still in Contention Team India New Zealand South Africa Stronger

World Cup 2023, Pakistan Semifinal Scenario: वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल है। पहले दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान को जबसे भारत ने हराया उसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबले हार गई। अब इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में जाने पर भी खतरा बन गया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि उम्मीदें बिल्कुल खत्म हो गई हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी अंतिम-4 तक का सफर तय कर सकती है।

क्यां हैं सेमीफाइनल के समीकरण?

अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उलटफेर का शिकार होने के बाद हर तरफ ऐसा कहा जा रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। लेकिन अभी ऐसा नहीं है, कम्पटीशन अभी खुला हुआ है। भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जहां मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। वहीं पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और किसी अन्य टीम के बीच चौथे स्थान के लिए आने वाले दिन में टक्कर हो सकती है। अब इसके लिए जान लेते हैं पूरा गणित।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ‘ऐसा जश्न भारत की जीत पर तो…’, इरफान पठान के डांस पर विवाद; पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का अनोखा बयान

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान?

पाकिस्तान को अभी अपने बचे हुए चार मुकाबले साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलने हैं। वैसे तो यह मुकाबले कठिन हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 याद करें अगर तो वहां भी इस टीम ने बाउंस बैक किया था और अंत में रनर अप बनी थी। इसलिए अभी अगर पाकिस्तान अपने यह चारों मुकाबले जीत लेती है। उधर अफगानिस्तान या इंग्लैंड एक मैच भी हारते हैं तो बाहर हो जाएंगे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अगर न्यूजीलैंड व इंग्लैंड या किसी एक से हारती है तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो सकता है। बशर्ते अब उसे अपने सभी मैच बेहतर नेट रनरेट के साथ जीतने होंगे।

---विज्ञापन---
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर होगा फैसला, एक्शन लेने के मूड में पीसीबी!

इन टीमों के लिए राह मुश्किल

अगर इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की बात करें तो इन टीमों के लिए राह बेहद मुश्किल हो गई है। क्योंकि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए कम से कम 6 मैच जीतने जरूरी होंगे। इन टीमों का फॉर्म देखकर लगता नहीं है कि यह टीमें बचे हुए चारों-पाचों मैच जीत पाएंगी। बाकी पांच टीमों के बीच ही अब अंतिम 4 की रेस देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जो अजेय है सभी पांच मुकाबले जीतकर।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 25, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें