---विज्ञापन---

WPL 2023 RCB vs UP: पहली जीत दर्ज करने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उतरेगी स्मृति मंधाना की टीम, यहां देखें लाइव

WPL 2023 RCB vs UP: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच ब्रबोर्न स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच को आसानी से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 10, 2023 10:55
Share :
WPL 2023 RCB vs UP Smriti Mandhana
WPL 2023 RCB vs UP Smriti Mandhana

WPL 2023 RCB vs UP: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच ब्रबोर्न स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच को आसानी से मोबाइल और टीवी पर देखा जा सकता है।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भारतीय टीम की स्टार स्मृति मंधाना कर रही हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स की कमान ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ खिलाड़ी एलिसा हिली के पास मौजूद हैं। ये मैच आरसीबी के लिए जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर वह इसे हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो सकती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – WPL 2023 RCB vs UP: पहली जीत दर्ज करने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उतरेगी स्मृति मंधाना की टीम, यहां देखें लाइव

पहली जीत दर्ज करने उतरेगी आरसीबी

स्मृति मंधाना के नेतृत्व में बैंगलोर ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार मिली है। अंकतालिका में भी वे आखिरी स्थान पर हैं ऐसे में वे इसे जरूर जीतना चाहेगी। बैंगलोर को WPL शुरू होने से पहले सबसे संतुलित और मजबूत टीम माना जा रहा था, लेकिन लगातार 3 हार ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया है।स्मृति, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह के रूप में टीम के पास बड़ी मैच विनर हैं, लेकिन टीम जीत नहीं पा रही है।

RCB W vs UP W Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

RCB W vs UP W Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

और पढ़िए – PSL 2023: जो बाबर आजम न कर सके, वो फखर जमां ने कर दिखाया

यूपी वॉरियर्स स्क्वॉड: एलिसा हीली (w/c), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव , पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, पूनम खेमनार, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, दिशा कसाट, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, आशा शोभना, डेन वैन नीकेर्क

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 10, 2023 07:42 AM
संबंधित खबरें