WPL 2023, MI vs UP: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम मुंबई का विजयी रथ रोकने के लिए उतरेगी।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स की कमान एलिसा हीली के पास है। मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग में तीन मैच खेलने उतरी है और तीनों में जीत हासिल कर छह अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। मुंबई लीग में एक मात्र अजेय टीम है। वहीं, यूपी वॉरियर्ज का मुंबई के सामने प्रदर्शन थोड़ा कमजोर है। टीम तीन मैच खेलने उतरी है, जिसमें से दो में जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘ये क्या कर रहा है?’ केएस भरत पर भड़के Virat Kohli, गुस्से में दिखाई आंखें, देखें वीडियो
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
MI vs UP Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच WPL 2023 का मैच स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।
MI vs UP Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच WPL 2023 का मैच मोबाइल पर फ्री में जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें