India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 जनवरी को बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी अच्छा माना जाता है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी। अक्सर फैंस के मन में ये सवाल आता है कि ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्या होता है और कैसे क्रिकेट के साथ बॉक्सिंग का नाम जुड़ा है।
किसे कहते है बॉक्सिंग डे टेस्ट
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच उसको कहा जाता है जब कोई टीम 26 दिसंबर को टेस्ट मैच खेलती है। दरअसल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है। अब भारतीय टीम भी 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के साथ अपनी दो मैचों ती टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। इसलिए इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा।
बॉक्सिगं डे टेस्ट की शुरुआत 1892 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुई थी। बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका, त्रिनिदाद-टोबैगो में खेला जाता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने दो मैच जीते है। इसके अलावा इस दिन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा तीन टेस्ट मैच जीते है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट के लिए विराट कोहली ने बनाया खास प्लान, अफ्रीकी पेसर्स की अब खैर नहीं
It is time for the Test series and Captain Rohit Sharma is READY! 💪🏾🙌🏽#TeamIndia | @ImRo45 | #SAvIND pic.twitter.com/EYwvGjuKGw
— BCCI (@BCCI) December 24, 2023
सेंचुरियन में होगी भारत-साउथ अफ्रीका की भिडंत
वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्सपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के नजरिये से बेहद खास है।
भारत टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका से उसके ही घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो इस इतिहास को बदले और टीम इंडिया को पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जिताए।