---विज्ञापन---

बांग्लादेश में तूफान मचा रहा था गेंदबाज, पाकिस्तान में खेल मंत्री बनाने का हो गया ऐलान

नई दिल्ली: हाल ही पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज ने पूर्व चीफ सलेक्टर मोहम्मद वसीम को ‘लैपटॉप सलेक्टर’ कहा था। इसके साथ ही उन्होंने रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान पक्षपात के जमकर आरोप लगाए थे। वहाब इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इस बीच उन्हें पाकिस्तान में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 28, 2023 15:17
Share :
Wahab Riaz
Wahab Riaz

नई दिल्ली: हाल ही पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज ने पूर्व चीफ सलेक्टर मोहम्मद वसीम को ‘लैपटॉप सलेक्टर’ कहा था। इसके साथ ही उन्होंने रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान पक्षपात के जमकर आरोप लगाए थे। वहाब इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इस बीच उन्हें पाकिस्तान में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पंजाब (पाकिस्तान) का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया है। वर्तमान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिए खेलने वाले रियाज स्वदेश लौटने पर मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद उनके पाकिस्तान सुपर लीग खेलने की भी उम्मीद है।

प्रांतीय चुनावों की मेजबानी होने तक पद पर बने रहेंगे

उनकी नियुक्ति को पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी द्वारा अधिसूचित किया गया है। पंजाब में प्रांतीय चुनावों की मेजबानी होने तक वह इस पद पर बने रहेंगे। चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है। पाकिस्तान में प्रांतीय और राष्ट्रीय चुनावों की अगुवाई में विधानसभाओं के विघटन पर एक कार्यवाहक सरकार की स्थापना की जाती है। कार्यवाहक सरकार चुनावों की देखरेख करती है और कार्यवाहक पदों पर बैठे मंत्रियों को निर्वाचित होने के बजाय नियुक्त किया जाता है।

---विज्ञापन---

वहाब के पास राजनीतिक या प्रशासनिक अनुभव नहीं है, हालांकि उनके दिवंगत ससुर और नकवी लाहौर के व्यापारिक समुदाय के प्रमुख सदस्य थे। पंजाब में कार्यवाहक सेटअप की स्थापना तक पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत में सरकार का नेतृत्व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा किया जाता था, जिसके अध्यक्ष पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान हैं।

और पढ़िए –Goa Tourism: गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं? नए नियम और कानून जान लीजिए, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

---विज्ञापन---

पीएसएल में पेशावर जालमी के लिए खेलते हैं

वहाब पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हैं। उन्हें जाल्मी द्वारा डायमंड श्रेणी में बनाए रखा गया है। इससे पहले वह प्लेटिनम में थे। वह पीएसएल में 103 के साथ सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, हसन अली 81 के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 37 वर्षीय वहाब ने आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जिसमें 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले थे, जिसमें सभी प्रारूपों में 237 विकेट लिए थे।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 27, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें