India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में भले ही विराट कोहली अपने बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान नहीं खींच पाए हों, लेकिन फील्डिंग के दौरान विराट ने कुछ ऐसा किया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी तेजी वायरल हो रही है। फैंस अब मजाकिया अंदाज में बोल रहे हैं कि विराट कोहली ने बीच मैदान में टोटका किया है। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने विकेट हासिल किया और साउथ अफ्रीका की पार्टनरशिप को तोड़ दिया।
विराट ने किया ‘टोटका’!
दरअसल जब क्रीज पर डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी बल्लेबाजी कर रहे थे और काफी देर से टीम इंडिया को कोई विकेट भी नहीं मिल रहा था। तभी ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली स्टंप के पास जाते हैं और बेल्स को हिलाते है। इसके बाद गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने विकेट हासिल की और साउथ अफ्रीका की पार्टनरशिप को तोड़ दिया। बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी को आउट किया। इसके बाद विराट कोहली की बेल्स से छेड़छाड़ करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
विराट से पहले ऐसा ही कुछ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी किया था। जिसके बाद इंग्लैंड टीम को भी अगले ही ओवर में विकेट मिली थी। अब कई यूजर्स विराट कोहली और स्टुअर्ट ब्रॉड की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Star Sports ने चुनी ODI टीम ऑफ द ईयर, 8 भारतीय शामिल; रवि शास्त्री ने बताया इसे Joke
Stuart Broad 🤝 Virat Kohli. pic.twitter.com/KR9LIna7wA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
Virat Kohli checked the bails and changed it around.
– 2 balls later Bumrah got Tony De Zorzi. pic.twitter.com/3rTD86Jt0P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
https://twitter.com/musafir_tha_yr/status/1739993707141820827
भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन
सेंचुरियन टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 245 रन बनाए है। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया है। केएल राहुल ने पहली पारी में 101 रनों की पारी खेली।
केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में 245 के स्कोर तक पहुंच सकी। इसके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31 और शार्दुल ठाकु ने 24 रनों की पारी खेली।