भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। रोहित का कहना है कि वह फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी रहना चाहते हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में भी रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में फैंस केजेहन में लगातार एक सवाल बना हुआ है कि रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप खेलेंगे या नहीं। अगर रोहित टी20 विश्व कप खेलेंगे, तो क्या कप्तान वही होंगे, या फिर किसी और को कमान सौंपी जाएगी।
Feeling of Maiden series win as Captain 🏆
Backing last-over hero Arshdeep 👊
Message for fans 🤗---विज्ञापन---Skipper SKY heaps praises on #TeamIndia's impressive all-round performance after an entertaining Bengaluru thriller!
Full video 📽️ By @28anand | #INDvAUS https://t.co/YQAvB3lGil pic.twitter.com/XlVEttb1mQ
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 4, 2023
ये भी पढ़ें:- ‘ईशान किशन के साथ टीम में हो रहा अनुचित व्यवहार’, Team india पर क्यों भड़के जडेजा
सौरव गांगुली ने रोहित की कप्तानी पर दिया बयान
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने एक कार्यक्रम में रोहित के खेलने को लेकर और उनकी कप्तानी करने को लेकर बयान दिया है। सौरव गांगुली ने इस कार्यक्रम में न सिर्फ रोहित की कप्तानी की तारीफ की है, बल्कि रोहित के खेलने की भी तारीफ की है। गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है। हम रोहित को आगे भी खेलते देखना चाहते हैं, हम नहीं चाहते हैं कि वह इतनी जल्दी वाइट बॉल क्रिकेट से विदा ले। उन्होंने कहा कि रोहित के सभी फॉर्मेट में लौटने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए।
That winning feeling 👏
Captain Suryakumar Yadav collects the trophy as #TeamIndia win the T20I series 4⃣-1⃣ 🏆#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IuQsRihlAI
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विवादों से घिरी भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया ने लगाया अंपायर से मिलीभगत होने का आरोप
रोहित की कप्तानी सराहनीय थी
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि विश्व कप सीरीज से काफी अलग होता है। उसमें दवाब अलग होता है। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम ने विश्व कप में जैसा प्रदर्शन किया है, वैसा ही 6-7 महीने बाद टी20 विश्व कप में भी करते दिखेंगे। रोहित शर्मा एक बेहतरीन लीडर हैं और मुझे उम्मीद है कि वह टी20 विश्व कप में भी अच्छी कप्तानी करेंगे। इससे साफ है कि गांगुली ने भी इशारा दे दिया है कि टी20 विश्व कप के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे। यह फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। फैंस को लंबे समय से इंतजार था कि रोहित शर्मा ही टी20 विश्व कप में कप्तानी करते दिखेंगे, अब खुद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि रोहित ही कप्तान हो सकते हैं।