T20 World Cup 2024 Team India: वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है। शुक्रवार 5 जनवरी को इसका शेड्यूल भी जारी हो गया था। टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी। जबकि 9 जून को इस टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। लेकिन अब जो समीकरण निकल कर आ रहा है उस हिसाब से टीम इंडिया के इस शेड्यूल से भारतीय फैंस और खुद भारतीय टीम के लिए भी मुसीबत बन सकती है।
टीम इंडिया के लिए क्यों मुसीबत?
इसका कारण यह है कि भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के साथ मौजूद है। यानी टीम इंडिया ग्रुप स्टेज की बाधा तो आसानी से पार कर सकती है। मगर भारतीय टीम के लिए ग्रुप डिवीजन के कारण सुपर 8 का जो समीकरण बन रहा है वो है असली चिंता का कारण। इसी कारण टीम इंडिया को सुपर 8 से बाहर भी होना पड़ सकता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।
ICYMI, the schedule for the 2024 ICC Men's #T20WorldCup is out 🏆
— ICC (@ICC) January 5, 2024
---विज्ञापन---
सुपर 8 से होना पड़ सकता है बाहर
सभी चार ग्रुप में से टॉप दो टीमें ही सुपर 8 में जगह बनाएंगी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की सुपर 8 में जाने की उम्मीदें लगाई जा सकती हैं अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ। इसके बाद सुपर 8 में एक टीम को तीन मुकाबले खेलने हैं। यहां अगर टीम दो मुकाबले हार गई तो उसको बाहर होना पड़ सकता है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से सुपर 8 में भिड़ना पड़ सकता है। अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन डगमगाया तो उसे सुपर 8 से बाहर जाना पड़ सकता है।
Super 8 Groups if Top 8 seed teams progress into the next round:
Group 1:
India, Australia, New Zealand, Sri Lanka.Group 2:
Pakistan, England, West Indies, South Africa.– Top 2 teams from each group will qualify for Semis. pic.twitter.com/eUfEXuvRol
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2024
अब मैचों के शेड्यूल की बात करें तो अगर टीम इंडिया ग्रुप ए से टॉप पर रहती है तो उसका मुकाबला C1 (न्यूजीलैंड संभवत:), D2 (श्रीलंका/बांग्लादेश संभवत:) और B2 (ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड संभवत:) से हो सकता है। वहीं अगर टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहती है तो उसका मुकाबला D1 (साउथ अफ्रीका संभवत:), C2 (वेस्टइंडीज/अफगानिस्तान संभवत:) और B1 (ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड संभवत:) से हो सकता है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच के पोस्टर पर रोहित की जगह हार्दिक की तस्वीर, उठा बड़ा सवाल
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी, कब-कब होगा टीम इंडिया का मुकाबला