---विज्ञापन---

धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने किया चकनाचूर, अफ्रीका में बन गए भारत के नंबर-1 कप्तान

India vs South Africa, 2nd T20I Match 2023: सूर्यकुमार यादव बतौर भारतीय कप्तान टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि धोनी के नाम दर्ज थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2023 08:50
Share :
suryakumar yadav 4th century t20i India vs South Africa 3rd T20
Image Credit: Social media

India vs South Africa, 2nd T20I Match 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त लय में नजर आए। मैच के दौरान कभी लगा ही नहीं कि वह भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी जमीं पर शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 155.56 की स्ट्राइक रेट से 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की। वह टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर बतौर कप्तान सबसे पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि देश के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज था। 16 साल पहले यानी साल 2007 में माही ने बतौर कप्तान ब्लू टीम के लिए अफ्रीकी जमीं पर 45 रन की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव को पता है कहां हुई टीम से चूक, दूसरे टी20 में मिली हार के बाद कप्तान का बयान

हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अब महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बीते कल बतौर कप्तान 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक भी रहा।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव के टी20 में 2000 रन हुए पूरे:

पोर्ट एलिजाबेथ में खेली गई उम्दा पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 56 पारियों का समय लगा है।

सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली ने भी इस खास उपलब्धि को 56 पारियों में प्राप्त की थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा 52-52 पारियों में हासिल किया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2023 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें