India vs South Africa: भारत के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए इस साल का बर्थडे काफी खास रहा है। कुलदीप ने अपने बर्थडे के अवसर पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव अब टी20 क्रिकेट के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। कुलदीप के बर्थडे के मौके पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अनोखा गिफ्ट दिया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुलदीप ने बताया कि उन्हें क्या गिफ्ट मिली है।
A fifer on birthday 👌
Series-levelling win 👍
Equalling @ImRo45's record of T20I tons 💯---विज्ञापन---𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦: Post-win chat with #TeamIndia captain @surya_14kumar & @imkuldeep18 👏 👏 – By @RajalArora
Full Interview 🎥 🔽 #SAvIND
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 15, 2023
ये भी पढ़ेंं:- IND U-19 vs BAN U-19: एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने हराया
सूर्या ने क्या गिफ्ट दिया
भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस मुकाबले को एकतरफा जीत लिया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर कर ली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, इसके अलावा दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा था, लेकिन तीसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। कुलदीप यादव ने कहा कि टी20 फॉर्मेट के एक मैच में 5 विकेट लेना बड़ी बात है, मैंने ये किया इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती है।
A Surya Special 🔥
A five-wicket haul 🖐️
A #TeamIndia win 👌Birthday gifts galore for @imkuldeep18 🎂#SAvIND pic.twitter.com/0t1haXwNqU
— BCCI (@BCCI) December 15, 2023
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा से छिनी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक पांड्या बन गए नए कप्तान
1-1 से सीरीज बराबर
कुलदीप यादव ने सूर्यकुमार यादव को लेकर आगे कहा कि साउथ अफ्रीका का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा नहीं था, लेकिन फिर भी सूर्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह काफी कमाल की थी। सूर्या ने शतक जड़कर मुझे बर्थडे का तोहफा दिया है। मेरे लिए इससे बड़ा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज बराबर होने के बाद अब 3 मैचों की वनडे की सीरीज होने वाली है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अब वनडे में किसका दबदबा रहता है।