---विज्ञापन---

IND U-19 vs BAN U-19: एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने हराया

IND vs BAN: अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 15, 2023 18:10
Share :
India vs Bangladesh Under 19 Asia Cup Semifinal Ind lost Match
भारत बनाम बांग्लादेश।

IND U-19 vs BAN U-19 Semi Final: भारतीय टीम को एशिया कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही अंडर 19 की भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई है। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में भारत को हराने के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब बांग्लादेश 17 दिसंबर को अंडर 19 एशिया कप का फाइनल खेलने वाला है। बांग्लादेश ने भारत को करारा झटका दे दिया है। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें:- Pakistan के स्टार बल्लेबाज ने लिया संन्यास! विराट कोहली से जोड़कर अक्सर होती थी चर्चा

भारत के बल्लेबाजों का नहीं दिखा दम

भारत ने बांग्लादेश के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, यही कारण है कि टीम सिर्फ 188 के स्कोर पर सिमट गई और बांग्लादेश को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया गया। भारतीय टीम ने इतना छोटा लक्ष्य रखा था कि जीत के लिए गेंदबाज का साथ चाहिए था, लेकिन गेंदबाज भी इस आसान टारगेट को डिफेंड करने में सक्षम नहीं रहे। भारत के गेंदबाज राज लिम्बानी ने दो विकेट और नमन तिवारी ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने भले ही एक भी विकेट अपने नाम नहीं किए हैं, लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव की SA से विदाई, चोट पर SKY ने खुद ये बात बताई; क्या IPL से हो जाएंगे बाहर?

अरिफुल इस्लाम ने खेली 90 रनों की पारी

बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज अरिफुल इस्लाम ने काफी कमाल की पारी खेली है। खिलाड़ी ने 90 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली है। वह अकेले ही पूरी भारतीय टीम पर भारी पड़ गए और भारत को मैच हराने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अहरर अमीम ने भी कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 90 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली है, इस तरह भारत को एशिया कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 15, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें