---विज्ञापन---

गावस्कर की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे कप्तान रोहित, बोले- ‘इतना अनुभव फिर भी प्रदर्शन निराशाजनक’

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारत को मिली करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा उनकी आलोचना भी की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से भारत के सलामी बल्लेबाज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 10, 2023 16:15
Share :
Sunil Gavaskar Rohit Sharma

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारत को मिली करारी हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा उनकी आलोचना भी की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से भारत के सलामी बल्लेबाज के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है।

और पढ़िए – ‘कभी नहीं सोचा था कि..’ विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ शेयर की फोटो, बीते दिनों को किया याद

गावस्कर ने रोहित के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कप्तानी रिकॉर्ड का भी उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी पांच आईपीएल ट्रॉफी के साथ न्याय नहीं किया। भारतीय कप्तान वर्तमान में मुंबई इंडियंस (एमआई) की कप्तानी करते हुए एमएस धोनी के साथ लीग में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी निशाने पर लिया और उनके निर्णय लेने पर सवाल उठाया।

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे रोहित – गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘ मुझे रोहित से काफी उम्मीदें थी। भारत में बात अलग है, लेकिन विदेशों में अच्छा प्रदर्शन ही आपको बेहतर साबित करता है। यहां पर उनके प्रदर्शन ने हमें निराश किया। यहां तक की टी20 में बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छा खासा अनुभव होने के बावजूद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी। यह काफी ज्यादा निराशाजनक है।’

डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहले फील्डिंग का फैसला गलत- गावस्कर

पूर्व क्रिकेटर ने आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहले फील्डिंग के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ‘रोहित और कोच राहुल द्रविड़ से WTC हार के बाद सवाल पूछे जाने चाहिए थे कि आपने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग का फैसला क्यों लिया? आपको ट्रेविस हेड की शॉर्ट बॉल की कमजोरी का पता नहीं था? इसके बावजूद जब वह 80 से अधिक रन बना चुका तब आपने बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया। जबकि जब वह बल्लेबाजी करने आए तो रिकी पोंटिंग लगातार कह रहे थे कि उनके खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सभी को पता था लेकिन हमने ही ऐसा नहीं किया।’

और पढ़िए – आकाश चोपड़ा ने चुना टीम इंडिया का स्क्वॉड, KKR के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

द्रविड़ और रोहित निश्चित रूप से वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतकर 2013 से भारत के आईसीसी खिताब जीतने के सूखे को खत्म करना चाहेंगे और इस साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अपनी स्थिति साबित करने के लिए उत्सुक होंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 10, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें