---विज्ञापन---

IND vs WI: ‘कभी नहीं सोचा था कि..’ विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ शेयर की फोटो, बीते दिनों को किया याद

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम डोमिनिका पहुंच गई है और प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए काफी जरूरी है। वे इसमें रन बनाकर वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी करना चाहेंगे। सीरीज की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 10, 2023 12:24
Share :
IND vs WI Rahul Dravid Virat Kohli

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम डोमिनिका पहुंच गई है और प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए काफी जरूरी है। वे इसमें रन बनाकर वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी करना चाहेंगे। सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ फोटो शेयर की है और पुराने दिनों को याद किया है।

और पढ़िए –  विश्वकप क्वालिफायर्स हुए समाप्त, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

---विज्ञापन---

राहुल द्रविड़ के साथ फोटो शेयर कर इमोशनल हुए कोहली

भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “केवल दो खिलाड़ी 2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट का हिस्सा थे. कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें विभिन्न क्षमताओं में यहां वापस लाएगी। बहुत आभारी।”

बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2011 में टेस्ट मैच खेला था। उस समय विराट कोहली और राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम का हिस्सा थे और साथ में खेले थे। वहीं अब 12 साल बाद जहां कोहली अब भी भारत के खिलाड़ी हैं वहीं राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में मौजूद हैं। ऐसे में ये दोनों के लिए काफी इमोशनल पल है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, इस मामले में बन गई भारत की नंबर 1 खिलाड़ी

कोहली के पास द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

बता दें कि वेस्टइंडीज की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल राहुल द्रविड़ के पास है उन्होंने यहां पर 1838 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के 1365 रन हैं। ऐसे में विराट अगर इस सीरीज में 473 रन बना लेते हैं तो वे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 10, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें