SL vs NAM: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप का आगाज आज से हो गया है। पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 164 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। इस टूर्नामेंट का सबसे पहला छक्का नामिबिया के बल्लेबाज Jan Nicol Loftie-Eaton ने ठोका, जबकि पहला विकेट श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा ने अपने नाम किया। चमीरा ने माइकल वैन लिंगेन को आउट किया।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
माइकल वैन लिंगेन टी 20 विश्व कप 2022 में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रीलंका की पारी का दूसरा ओवर लेकर आए चमीरा ने लिंगेन को कैच आउट कराया। माइकल वैन लिंगेन 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए। प्रमोद मदुशन ने उनका कैच पकड़ा।
दुष्मंथा चमीरा ने लिया टी 20 वर्ल्ड कप का पहला विकेट
दुष्मंथा चमीरा ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला विकेट हासिल किया है। उन्होंने माइकल वैन लिंगेन को गुड लेंथ बॉल डेली थी, जो बल्ले से एज लगते ही हवा में उठ गई और प्रमोद मदुशन ने आसान कैच लपक लिया।
Namibia set us 164 to win 🏏
🇱🇰 chase coming up shortly. Stay tuned! #SLvNAM #RoaringForGlory pic.twitter.com/JRwWAn3vvm
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2022
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थेक्षाना।
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन)
स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (C), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेन ग्रीन (WK), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By