---विज्ञापन---

IND vs NZ: 6 अर्धशतक, 4 शतक, 1 दोहरा शतक, शुभमन गिल की 18 पारियों के आंकड़े देख चौंक जाएंगे

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे में कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम इंडिया को ओपनर शुभमन गिल ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। पहले वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले गिल आज फिर उसी रंग में नजर आए और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाया। इस शतक […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 25, 2023 11:12
Share :
shubman gill scored 1204 runs in 18 odi innings 4 centuries
shubman gill scored 1204 runs in 18 odi innings 4 centuries

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे में कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम इंडिया को ओपनर शुभमन गिल ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। पहले वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले गिल आज फिर उसी रंग में नजर आए और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाया। इस शतक के बाद गिल के कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जो उनके शानदार बल्लेबाज होने की गवाही दे रहे हैं।

और पढ़िए –IND vs NZ: Pandya की गेंद पर चारों खाने चित हुए Finn Allen, सीधा स्टंप में घुस गई बॉल, देखें

18 पारियों में 1204 रन

शुभमन गिल ने वनडे की पिछली 18 पारियों में 86 की औसत से 1204 रन बनाए हैं। जिसमें 6 अर्धशतक, 4 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है, इसके अलावा गिल कई बार अर्धशतक के नजदीक पहुंचकर आउट हो गए। खास बात यह है कि इन 18 पारियों में शुभमन गिल केवल एक बार 3 रन पर आउट हुए, बाकि उन्होंने हर मैच में 20 रनों से ज्यादा की पारी खेली है।

शुभमन गिल ने सीरीज में बनाए 360 रन

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आए, उन्होंने पहले ही मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया, दूसरे वनडे में भी गिल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली, जबकि तीसरे वनडे में वह फिर शानदार फॉर्म में दिखे और 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

और पढ़िए –IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने उल्टे बल्ले से ठोका कड़क छक्का, हवा में उड़ते रह गए ब्रेसवेल, देखें वीडियो

खास बात यह है कि तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले बाबर आजम के पास था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे वहीं शुभमन गिल ने भी इस सीरीज में इतने ही रन बना लिए हैं और बाबर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 05:54 PM
संबंधित खबरें