Shreyas Iyer Join Team Again: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम के साथ बने हैं। अय्यर ने आईसीसी विश्व कप 2023 में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली थी। इतना ही नहीं, अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, हालांकि वह अपने प्रदर्शन से टीम को प्रभावित नहीं कर सके थे। अब भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है। इस सीरीज में अय्यर को जगह नहीं मिली है। लंबे समय से टीम के साथ रहने के बाद भी अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया है।
Shreyas Iyer will be playing for Mumbai in the Ranji Trophy match against Andhra starting on 12th. pic.twitter.com/FsJK7njRyl
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: स्टीव स्मिथ बने कप्तान, टेस्ट में वॉर्नर की जगह लेने के लिए तैयार!
12 जनवरी से टीम के साथ जुड़ेंगे अय्यर
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद भी श्रेयस अय्यर ने खुद को रेस्ट नहीं दिया और रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है। अय्यर को मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में बल्लेबाज 12 जनवरी से 15 जनवरी के बीच आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी में खेलते दिखेंगे। अय्यर ने खुद को रेस्ट नहीं देने का फैसला किया है। अय्यर अच्छी तरह जानते हैं कि अफगानिस्तान के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अय्यर अगर रणजी खेलते रहेंगे, तो उन्हें टीम में फिर से जगह मिल सकती है।
https://twitter.com/KKRSince2011/status/1744695471397068982
ये भी पढ़ें:- IND vs Test: मोहम्मद शमी की हेल्थ पर बड़ा अपडेट, गेंदबाज ने खुद बताया कब करेंगे वापसी
टीम सेलेक्टर्स के फैसले से हैरान
श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं करना टीम सेलेक्टर्स का चौंकाने वाला फैसला है। इसको लेकर कई पूर्व क्रिकेटर आलोचना भी कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने भी अय्यर को टीम में शामिल नहीं करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अय्यर को पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें उपकप्तान भी बना दिया गया। इसके बाद अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम में जगह दी गई और अब अय्यर को सीधे टीम से बाहर कर दिया गया है। ये हैरान कर देने वाली बात है।