---विज्ञापन---

बड़ी रोमांटिक है शोएब और सानिया के मिलने की कहानी, मलिक ने झोंक दी थी पूरी ताकत

How did Shoaib Malik and Sania Mirza Meet Each Other? शोएब मलिक और सानिया मिर्जा पहली बार होबार्ट स्थित एक रेस्तरां में मिले थे। उसके बाद साल 2010 में उन्होंने शादी रचाई।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 16, 2024 10:30
Share :
How did Shoaib Malik and Sania Mirza Meet Each Other?
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा। (Social Media)

How did Shoaib Malik and Sania Mirza Meet Each Other? पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और देश की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक बार से सुर्खियों में हैं। खबरें ऐसी आ रही हैं कि उन्होंने फिर से अलग होने का फैसला लिया है। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है इस खबर की पुष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन जब से ये खबर सामने आई है कि सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शोएब मलिक की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। तब से कयासों का दौर फिर से चालू हो गया है।

कैसे पहली बार एक दूसरे के करीब आए शोएब और सानिया?

हर किसी को यह जानने की बेहद उत्सुकता रहती है कि आखिर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा कैसे एक दूसरे के करीब आए। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं। शोएब और सानिया पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। क्योंकि दोनों ही अपने-अपने खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पापा की फिटनेस ‘माशाल्लाह’, बेटे को लोग बुलाते हैं आलू, लड्डू और हाथी

उस दौरान शोएब मलिक जहां पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत करते थे। वहीं, सानिया मिर्जा भारत की तरफ से टेनिस में जलवा बिखेर रही थीं। इन दोनों खिलाड़ियों की पहली मुलाकात साल 2004 में हुई। वह पहली बार होबार्ट स्थित एक रेस्तरां में आमने-सामने हुए, लेकिन यह मुलाकात महज दो मिनट की रही।

इसके बाद दूसरी मुलाकात उनकी टेनिस कोर्ट में हुई। दरअसल, सानिया मिर्जा अपने एक मुकाबले में व्यस्त थीं। इस दौरान मलिक पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस के साथ उनका खेल देखने पहुंचे थे, जो भारतीय टेनिस स्टार को खूब भाया। हालांकि, इन दोनों मुलाकातों के बावजूद वह करीब नहीं आए। तीसरी बार जब वह मिले तो उन्हें लगा कि वह एक दूसरे के लिए बने हुए हैं। इसके बाद उन्होंने जल्द शादी करने का फैसला लिया।

2010 में हुई शादी:

शोएब मलिक, सानिया मिर्जा का हाथ थामने के लिय भारत आए थे। उन्होंने धूमधाम से अप्रैल 2010 में शादी रचाई। इस शादी का गवाह हैदराबाद स्थित ताज होटल बना। मौजूदा समय में उनका एक बच्चा है। क्यूट कपल्स ने अपने बच्चे का नाम इजहान रखा है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 16, 2024 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें