---विज्ञापन---

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रास्ते हुए अलग? टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम से डिलीट कीं सभी तस्वीरें!

Sania Mirza-Shoaib Malik News: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्तों को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें लग रही हैं। एक बार फिर दोनों के तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 15, 2024 19:32
Share :
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce News Again in headlines tennis star deleted all instagram photos
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce News Again in headlines (Image- News24)

Sania Mirza-Shoaib Malik News: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच पिछले कुछ समय से तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर दोनों में से किसी ने भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। पर कई बार ऐसी रिपोर्ट्स आती रहती हैं कि दोनों अलग हो गए हैं। लंबे समय से दोनों को साथ नहीं देखा गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों स्टार्स एकसाथ नहीं दिखे हैं। जबकि दोनों की अपने बेटे इजहान के साथ अलग-अलग तस्वीरें सामने आती हैं। इसी बीच अब जानकारी सामने आ रही है कि सानिया ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शोएब मलिक के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

क्या है इसका सच?

ऐसी रिपोर्ट्स आने के बाद जब हमने सानिया मिर्जा के प्रोफाइल को चेक किया तो वहां उनकी और शोएब की कोई भी तस्वीर एकसाथ नहीं थी। सिर्फ एक तस्वीर में दोनों दिख रहे थे वो भी थी 30 अक्टूबर 2021 की जब उनके बेटे इजहान का जन्मदिन था। शोएब मलिक के प्रोफाइल का भी कुछ ऐसा ही हाल था, जिसमें सानिया के साथ उनकी कोई तस्वीर नहीं दिख रही थी। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर भी सामने आई थी कि शोएब मलिक ने Married to की जगह से भी सानिया का नाम हटा दिया था।

---विज्ञापन---

मॉडल के साथ अफेयर के चर्चे!

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच दूरी का कारण पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल आयशा ओमर को बताया जा रहा था। मलिक ने आयशा के साथ कई ऐड शूट में भी कोजी-कोजी पोज दिए थे। उसके बाद से ही चर्चाएं होने लगीं कि दोनों के बीच अफेयर है। इसके कुछ ही दिनों बाद शोएब और सानिया एक दूसरे से अलग नजर आने लगे। अक्सर ऐसी खबरें तब से आ रही हैं कि दोनों अपनी राह अलग कर चुके हैं।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 को शादी की थी। इसके बाद 2018 में दोनों एक बेटे इजहान अली मिर्जा के माता-पिता बने थे। दोनों ने एकसाथ पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर तस्वीर नहीं शेयर की हैं। पर अक्सर सानिया अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुश नजर आती हैं। जबकि शोएब भी अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। दोनों के बीच तलाक की खबरों पर अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन कई बार अलग-अलग अटकलें लगती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले BCCI का बड़ा फैसला, नई सेलेक्शन कमेटी करेगी टीम का ऐलान!

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान को जो रूट से खतरा, टेस्ट सीरीज में टूट सकता है बड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 15, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें