---विज्ञापन---

रिंकू सिंह का धमाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आग उगल रहा बल्ला..चयनकर्ताओं का खींचा ध्यान

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रिंकू सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 2, 2023 14:01
Share :
rinku singh syed mushtaq ali trophy 2023
Image Credit: Social Media

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: जहां एक तरफ दुनियाभर में क्रिकेट का महाकुंभ वनडे विश्व कप 2023 अपनी चमक बिखेर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर भी खेल प्रशंसकों का ध्यान है। जहां युवा और अनुभवी टीम अपना जलवा बिखेर रहें हैं।

आईपीएल में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी आग उगल रहा है। उत्तर प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने पंजाब टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

---विज्ञापन---

रिंकू ने 33 गेंदों पर जड़े 77 रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इस मैच में उत्तर प्रदेश के तीन विकेट जल्दी ही गिर गए थे। इसके बाद रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ये भी पढे़ं:- IND vs SL World Cup 2023 Live Score: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 7वीं जीत की तलाश में भारत, पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…

अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान रिंकू ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। अपनी इस पारी के दम पर रिंकू ने कहीं न कहीं चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींचा है। अपनी पारी के दौरान रिंकू ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। रिकूं के अलावा समीर रिजवी ने 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली।

ऐसा है मैच का हाल

मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है। यूपी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए करन शर्मा 14 रन, नीतीश राणा 17, रिंकू सिंह नाबाद 77 रन और समीर रिजवी ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा 170 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब की पारी शुरुआत में लडखड़ा गई है। 30 रनों के स्कोर पर ही टीम ने अपने तीन टॉप बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए हैं। यूपी की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। भुवनेश्वर अभी तक 2 ओवर में महज तीन रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर लिए है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 02, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें