IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा स्पिन बॉलिंग की चर्चा थी। जिसका नाजारा पहले ही सेशन से देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती झटकों से उबरने के बाद अब खुद को संभालने में जुटी है। वहीं आर अश्विन लगातार अपनी बॉलिंग से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। अश्विन और लाबुशेन के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अश्विन ने उंगली घुमाकर बताई गेंद
आर अश्विन को भले ही अब तक विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उनकी गेंदें नागपुर की पिच पर जमकर टर्न लेते हुए घूम रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने मोर्चे पर डटे हुए हैं। अश्विन और लाबुशेन में तकरार भी देखने को मिली। दरअसल, अश्विन की एक गेंद को लाबुशेन समझ ही नहीं पाए। गेंद टर्न लेकर सीधी उनके पास से निकल गई। जिसके बाद जब लाबुशेन ने अश्विन की तरफ से देखा तो अश्विन ने उंगली घुमाकर बताया कि गेंद कैसे घूमी।
https://twitter.com/__elysian__14/status/1623560411839893505?s=20&t=6g8iXleqfQxypLJ0Iwwbmg
आर अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई इस हल्की फुल्की तकरार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि भले ही अब तक स्पिनरों को विकेट नहीं मिले हो, लेकिन मैच की शुरुआत से ही यह पिच स्पिन के लिए मददगार नजर आ रही है। भारत ने तीन स्पिनरों को खिलाया है। अश्विन का साथ देने रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी तैयार नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे
वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर चुके हैं। ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे हुए हैं। लंच खत्म हो चुका है। ऐसे में पहले दिन का दूसरा सेशन दोनों टीमों के लिए अहम होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।