नई दिल्ली: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान हर दिल अजीज हैं। वह इन दिनों इंडिया में आईपीएल खेल रहे हैं। राशिद के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं और वे अपने मैदान और इसके बाहर उन्हें खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में उतरेंगे, लेकिन इससे पहले ही वे गली क्रिकेट में हाथ आजमा चुके हैं।
गली क्रिकेट में लगाया बड़ा शॉट
अफगानिस्तान के स्टार हाल ही गली क्रिकेट खेलते नजर आए। उन्होंने सड़क किनारे खेल रहे बच्चों के पास अचानक पहुंचकर सरप्राइज दिया। वहीं अपने स्टार को देख बच्चे एक्साइटेड हो गए। राशिद ने तुरंत बल्ला लिया और सिग्नेचर शॉट लगाकर गली क्रिकेट में अपना हाथ आजमाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 24 वर्षीय क्रिकेटर अपने बल्ले से बड़ा शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। इसमें राशिद चारों ओर से युवा फैंस से घिरे हुए हैं।
Rashid Khan playing street cricket with the Indian fans.
One of the most humble characters of the game! pic.twitter.com/3IelrQA11M
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2023
और पढ़िए – RR vs GT: ‘गलतियां स्वीकार करने से नहीं कतराता…’, जयपुर में तूफान मचाकर बोले हार्दिक पांड्या
गांधीनगर में खेला क्रिकेट
मुफद्दल वोहरा नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई 26-सेकंड की क्लिप भारत के गुजरात राज्य के गांधीनगर शहर की है जिसमें युवा स्ट्रीट क्रिकेटर स्टार की प्रशंसा करते और वीडियो बनाते हुए देखे जा सकते हैं। वोहरा ने अपने ट्वीट में लिखा- “राशिद खान भारतीय प्रशंसकों के साथ स्ट्रीट क्रिकेट खेल रहे हैं। खेल के सबसे विनम्र कैरेक्टर में से एक!” वीडियो को अब तक 300,00 से अधिक बार देखा जा चुका है।
Rashid Khan playing street cricket with the Indian fans.
One of the most humble characters of the game! pic.twitter.com/3IelrQA11M
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2023
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर खुश हो गए हैं और उन्होंने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। तन्मय नाम के यूजर ने लिखा, “भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला अफगानी।” एक और यूजर राहुल शर्मा ने लिखा: “गली क्रिकेट का नियम नंबर एक:” हमेशा पहले बल्लेबाजी करें, भले ही आपका मुख्य काम टीम में गेंदबाजी करना हो। अच्छा, राशिद खान।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By