---विज्ञापन---

PSL 2023: ‘ये है 𝐏𝐨𝐥𝐥𝐚𝐫𝐝 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫’…पोलार्ड ने खड़े-खड़े ठोका करारा छक्का, देखकर दंग रह गए Rauf

PSL 2023: वेस्टइंडीज के तूफानी आलराउंडर कायरन पोलार्ड हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। वह भले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दुनिया भर में टी20 लीग में उनका बल्ला आग उगल रहा है। यूएई में खेले गए इंटरनेशनल टी20 लीग के बाद अब वह पाकिस्तान में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 14, 2023 21:09
Share :
PSL 2023 Superb six by Kieron Pollard in Pakistan Super League
PSL 2023 Superb six by Kieron Pollard in Pakistan Super League

PSL 2023: वेस्टइंडीज के तूफानी आलराउंडर कायरन पोलार्ड हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। वह भले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दुनिया भर में टी20 लीग में उनका बल्ला आग उगल रहा है। यूएई में खेले गए इंटरनेशनल टी20 लीग के बाद अब वह पाकिस्तान में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचा रहे हैं।

सोमवार यानी 13 फरवरी को मुल्तान में इस लीग का पहला मुकाबला खेला गया है, जिसमें मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थीं, मुकाबला बेहद रोचक हुआ और अंत में लाहौर की टीम ने 1 रन से शानदार और जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के लिए पोलार्ड ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया।

और पढ़िए –PSL 2023: सूर्या बनने की कोशिश कर रहे थे David Miller, Haris Rauf ने उखाड़ डाला स्टंप, देखें video

पोलार्ड ने उड़ा रऊफ के होश, ठोका शानदार छक्का

दरअसल, हारिस रऊफ लाहौर कलंदर की तरफ से पारी का 19वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने शॉट पिच डाली जिस पर पोलार्ड ने बल्ला घुमाया और मिड विकेट के ऊपर से खड़े-खड़े छक्का ठोक डाला। ये फ्लैट छक्का देखकर देखकर गेंदबाज हारिस रउफ दंर रह गए। देखें…

और पढ़िए –PSL 2023: चटाक…Ihsanullah ने खतरनाक गेंद से उड़ा दी गिल्लियां, चारों खाने चित हुए Kamran Ghulam

PSL पहले मैच का स्कोरकार्ड

पाकिस्तान सुपर लीग के तहत सोमवार को लीग का पहला मैच खेला गया है। इस मुकाबले में मुल्तान-सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थीं। मुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में मुल्तान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बना पाई। आखिरी एक गेंद पर 6 रन चाहिए थे, लेकिन चौका आया। इस तरह से मैच का नतीजा निकला।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 14, 2023 02:38 PM
संबंधित खबरें