---विज्ञापन---

PCB ने जय शाह को दिया पाकिस्तान आने का न्योता, मुल्तान में होना है Asia Cup का पहला मुकाबला

Asia Cup 2023: पाकिस्तान इस बार एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। जहां 30 सिंतबर को मुल्तान में नेपाल और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला जाएगा। खास बात यह है कि एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई के सचिव और एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 19, 2023 14:05
Share :
jay shah
pcb invites jay shah to visit pakistan

Asia Cup 2023: पाकिस्तान इस बार एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। जहां 30 सिंतबर को मुल्तान में नेपाल और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला जाएगा। खास बात यह है कि एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई के सचिव और एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष जय शाह को उद्घाटन मैच में आने का न्यौता दिया है।

PCB अध्यक्ष जाका अशरफ ने दिया निमंत्रण

पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने जय शाह को निमंत्रण भेजा है। बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुई आईसीसी की बैठक में जका अशरफ ने जय शाह को मौखिक रूप से निमंत्रण भेजा था। इसके बाद अब पाकिस्तान बोर्ड ने औपचारिक निमंत्रण पत्र भी भेज दिया है। पीसीबी का कहना है कि जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद से जुड़े हैं इसलिए बोर्ड के प्रमुखों को उद्घाटन मैच में आमंत्रित किया जाता है।

---विज्ञापन---

शाह ने पाकिस्तान जाने पर स्पष्ट कर दी बात

खास बात यह है कि पीसीबी के निमंत्रण के बाद पाकिस्तानी मीडिया में यह बात चली थी कि जय शाह ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस दावे का खंडन कर दिया है। उनका कहना है कि उनको लेकर जो भी बातें चलाई जा रही हैं वह भ्रामक है। कुछ शरारती तत्वों ने यह अफवाह फैलाई है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान निमंत्रण देकर यह जाहिर करना चाहता हैं कि वह खेल को राजनीति से नहीं जोड़ता।

श्रीलंका में होंगे भारत-पाक मैच

खास बात यह है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच श्रीलंका में न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बता दें कि एशिया कप में इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भाग ले रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: World Cup में ‘नंबर 4’ को लेकर भिड़ गए Team India के ‘कोच, सिलेक्टर’! जानिए बहस में किसने क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 19, 2023 02:05 PM
संबंधित खबरें