---विज्ञापन---

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल, अब चेयरमैन जका अशरफ ने दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Board Chief Zaka Ashraf Resigns: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस्तीफों की झड़ी लगी थी। इसी कड़ी में अब चेयरमैन जका अशरफ ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 19, 2024 22:07
Share :
Pakistan Cricket Board Chairman Zaka Ashraf Resigns
Pakistan Cricket Board Chairman Zaka Ashraf Resigns (Image- PCB X)

Pakistan Cricket Board Chief Zaka Ashraf Resigns: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। करीब 4 महीने पहले पीसीबी चेयरमैन का पद संभालने वाले जका अशरफ ने भी शुक्रवार शाम इस्तीफा दे दिया है। अचानक उनके इस्तीफे की खबर 19 जनवरी की शाम सोशल मीडिया पर फैल गई। इससे पहले गुरुवार को मिकी आर्थर समेत एनसीए के तीनों कोच ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले भी वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच समेत डायरेक्टर मिकी आर्थर को उनके पदों से हटाया गया था। वहीं इंजमाम उल हक ने चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ा था।

आपको बता दें कि एशिया कप के बाद से लगातार पाकिस्तान टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप के बीच भी काफी बवाल मचा। इसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई। कप्तान बाबर आजम ने अपना पद छोड़ा। वहीं मिकी ऑर्थर ने डायरेक्टर का पद छोड़ा। गुरुवार को ही तीन इस्तीफे एकसाथ आए थे। जका अशरफ ने एशिया कप से पहले ही नजम सेठी को रिप्लेस करके यह पद संभाला था।

---विज्ञापन---

पीएम के साथ थे अच्छे संबंध

जानकारी के मुताबिक जका अशरफ को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का करीबी माना जाता था। मगर वर्तमान में पाकिस्तान के पीएम अनवर उल हक ककर हैं। शाहबाज ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था। अक्सर यही कहा जाता है कि पाकिस्तान में जैसे ही पीएम बदलते हैं वैसे ही वहां के क्रिकेट बोर्ड में भी बदलाव हो जाता है। इमरान खान के कार्यकाल में रमीज राजा चीफ थे। उसके बाद नजम सेठी आए, फिर जका अशरफ ने जिम्मेदारी संभाली।

पिछले एक साल में तीन पीसीबी चीफ बदल चुके हैं। जियो न्यूज के मुताबिक जका अशरफ ने इस्तीफा देने के बाद कहा,’मैंने हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट के भले को सोचकर काम किया है। लेकिन अब इस तरह मेरे लिए काम करना संभव नहीं है। अब यह पीएम ककर पर निर्भर करेगा कि वह किसे मेरी जगह नॉमिनेट करते हैं। ‘

यह भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच होगा भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान, ICC की डेडलाइन से तारीख तय!

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, एकसाथ 4 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 19, 2024 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें