Team India T20 World Cup Squad Announcement Deadline: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या होगा इस पर सभी जगह चर्चा हो रही है। इसी बीच शुक्रवार को एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें आईसीसी द्वारा टीमों के स्क्वॉड की घोषणा करने के लिए डेडलाइन जारी कर दी गई है। न्यूज 24 स्पोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि टीमों को 1 मई तक अपना संभावित स्क्वॉड जारी करना होगा।
IPL 2024 के बीच होगी स्क्वॉड की घोषणा
भारत की मशहूर टी20 लीग आईपीएल की बात करें तो इसकी शुरुआत मार्च के अंतिम हफ्ते से हो सकती है। मई के अंत तक इस टूर्नामेंट का समापन हो सकता है। हालांकि अभी इसकी तारीखें सामने नहीं आई हैं। मगर आईसीसी द्वारा स्क्वॉड की घोषणा की डेडलाइन 1 मई बताई गई है। जबकि 20 मई तक टीमें अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बदलाव भी कर सकती हैं। यानी आईपीएल के पहले लेग के बाद टूर्नामेंट के बीच में ही टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी होगा।
The top 10 clashes set to ignite the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 🤩
Which showdown are you most excited about?
---विज्ञापन---Details 👇
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 5, 2024
मई में जारी होगा स्क्वॉड
वहीं 21 मई के बाद अगर 20 में से किसी भी देश को अपनी टीम में बदलाव करना हुआ तो उसे आईसीसी से स्पेशल परमिशन लेनी होगी। यानी टीम इंडिया का ऐलान मई में कभी भी हो सकता है। इसकी तारीख अभी तय नहीं है लेकिन अनुमान के मुताबिक यह यह तय है कि मई में ही स्क्वॉड की घोषणा होगी। हालांकि, अभी इसको लेकर आईसीसी द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
1 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा। इसकी शुरुआत 1 जून से होने वाली है। 20 टीमों को इस टूर्नामेंट के लिए पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान का महामुकाबला जो इस टूर्नामेंट का आकर्षण है वो 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 16 मैच अमेरिका होस्ट करेगा और 32 मैच कैरेबियन लैंड में होंगे।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के 8-10 खिलाड़ी पक्के! रोहित शर्मा ने स्क्वॉड पर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का गेंदबाजी में कमाल, 5 विकेट लेकर विरोधी टीम का किया काम-तमाम