PAK vs SA live: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में मुकाबला खेला जा रहा है। करो या मरो के मैच में पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को Wayne Parnell ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिस गेंद पर रिजवान बोल्ड हुए वह खतरनाक थी, जो बल्ले से ऐज लेकर सीधा स्टंप में जा लगी।
पूरी तरह गच्चा खा गए रिजवान
दरअसल, पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान बोल्ड हो गए। Wayne Parnell ने गुड लेंथ बॉल फेंकी थी, जो अंदर की तरफ आई और बल्ले से टकारकर स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं। इस गेंद पर पर मोहम्मद रिजवान पूरी तरह गच्चा खा गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। आप भी देखिए
अभी पढ़ें – PAK vs SA: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी…नहीं खेल रहे डेविड मिलर, जानें वजह
पाकिस्तान टीम के लिए यह मैच करो या मरो का है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना है।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव
पाकिस्तान टीम में प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है। चोटिल फखर जमान इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप (T20 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद हारिस को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
साउथ अफ्रीका में भी 2 बदलाव
साउथ अफ्रीका की टीम में भी दो बड़े बदलाव हुए हैं। डेविड मिलर चोट के चलते नहीं खेल रहे, उनकी जगह हेनरिक क्लासेन आए हैं, जबकि केशव महाराज की जगह तबरेज़ शम्सी को जगह मिली है।
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड बेहतर है। दोनों टीमों के बीच हुए 21 टी20 मुकाबलों में 11 बार पाकिस्तान टीम विजय रही है।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान ), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
अभी पढ़ें – ICC T20I Rankings: नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल को छू लेने वाला बयान
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें