---विज्ञापन---

ICC T20I Rankings: नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल को छू लेने वाला बयान

ICC T20I Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। 32 साल के सूर्यकुमार यादव के 863 रेटिंग के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा है। रिजवान 842 के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 3, 2022 14:32
Share :
ICC T20I Rankings Suryakumar Yadav heart touching statement
ICC T20I Rankings Suryakumar Yadav heart touching statement

ICC T20I Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। 32 साल के सूर्यकुमार यादव के 863 रेटिंग के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा है। रिजवान 842 के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने टी 20 फॉर्मेट में नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचने के बाद दिल छू लेने वाला बयान दिया है। उन्होंने बीसीसीआई के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपके प्यार और समर्थन के लिए आभार. इससे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है’।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें PAK vs SA: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी…नहीं खेल रहे डेविड मिलर, जानें वजह

 

---विज्ञापन---

पिछले साल किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू

आपको बता दें की टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू किया था. टीम में अपनी जगह पक्की करने के बाद उन्होंने विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। उन्हें ‘360 डिग्री वाला बल्लेबाज’ भी कहा जाता है, वह किसी भी कोने में शॉट लगाने का दम रखते हैं। कम समय में ही सूर्या ने अपने प्रदर्शन के दम पर कई दिग्गज क्रिकटरों को मुरीद बना लिया है।

अभी पढ़ें PAK vs SA: Parnell की खतरनाक गेंद पर गच्चा खा गए रिजवान…पलक झपकते ही उड़ गई गिल्लियां, देखें

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 38 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। वह 13 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्या के नाम 5300 से ज्यादा रन दर्ज हैं। खास बात ये है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 विकेट भी ले चुके हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 03, 2022 12:47 PM
संबंधित खबरें