---विज्ञापन---

PAK vs ENG: ‘गेंद हो तो ऐसी’….Abrar Ahmed ने किया जो रूट का शिकार…हिल तक नहीं पाया बैटर

ENG vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान के लिए आज डेब्यू करने वाले अबरार अहमद ने कमाल कर दिया है। वह डेब्यू मैच में ही पांच विकेट झटक चुके […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 10, 2022 10:30
Share :
PAK vs ENG Joe Root lbw bowled Abrar Ahmed
PAK vs ENG Joe Root lbw bowled Abrar Ahmed

ENG vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान के लिए आज डेब्यू करने वाले अबरार अहमद ने कमाल कर दिया है। वह डेब्यू मैच में ही पांच विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी जो रूट का भी शिकार किया।

अबरार अहमद ने एक ऐसी कमाल की गेंद फेंकी, जिस पर जो रूट को हिलने तक का मौका नहीं मिला और गेदं सीधे पैड पर जा लगी। हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन जब कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू लिया तो फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया।

---विज्ञापन---

दरअसल, अहमद अबरार पाकिस्तान की तरफ से 25वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जो रूट का शिकार कर लिया। गेंद लेग स्टंप पर गिकर टर्न हुई थी, जिसे देख बल्लेबाज जो रूट भी हैरान रह गए। जब फैसला पक्ष में आया तो पूरी पाकिस्तान टीम ने जश्न मनाया।

और पढ़िएPAK vs ENG: ‘गेंद हो तो ऐसी’….Abrar Ahmed ने किया जो रूट का शिकार…हिल तक नहीं पाया बैटर

पाकिस्तान की टीम में हुए तीन बदलाव

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। टीम से अजहर अली, नसीम शाह और हैरिस राउफ बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ और अबरार अहमद को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड स्कोरकार्ड

पहले दिन के लंच तक पाकिस्तान ने 33 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए हैं। क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 14, जबकि विल जैक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान के लिए सभी पाचों विकेट अहमद अबरार ने अपने नाम किए।

और पढ़िएPAK vs ENG: डेब्यू मैच में Abrar Ahmed का हाहाकार…तोड़ डाली इंग्लैंड की कमर…5 बल्लेबाजों का शिकार किया

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 09, 2022 01:13 PM
संबंधित खबरें