PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है। इस मैच में पांचवे दिन की शुरुआत हो चुकी है और इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 55 रन बनाने हैं। इंग्लैंड अगर इस मैच को जीत जाती है तो वे पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप कर देगी। इसी के साथ बाबर आजम इतिहास के पन्नों में अपने नाम के आगे एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ लेंगे।
70 सालों में एक बार भी क्लीन स्वीप में नहीं हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए करीब 70 साल हो चुके हैं। यहां तक कि 68 साल पहले पाकिस्तान की टीम ने अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी, लेकिन अभी तक टीम किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, अब पाकिस्तान की टीम उस शर्मनाक हार की कगार पर है, जो पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा। इंग्लैंड ने पहले दो मैच रोमांचक अंदाज में जीते थे।
और पढ़िए – BBL 2022: Alex Hales ने 1 कदम निकालकर जड़ दिया तूफानी छक्का…देखें VIDEO
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट
पाकिस्तान ने पहली पारी में 304 और दूसरी पारी में 216 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड के लिए जीत के लिए 55 रनों की जरूरत है। दूसरी पारी में जैक क्राली 41, जबकि रेहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इनन दोनों बल्लेबाजों को पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, फहीम अशरफ, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद
और पढ़िए – IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच आज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
इंग्लैंड प्लेइंग 11
ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें