---विज्ञापन---

BBL 2022: Alex Hales ने 1 कदम निकालकर जड़ दिया तूफानी छक्का…देखें VIDEO

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के 9वें मैच में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद में 68 रन बनाए। इस दौरान 6 चौके और 3 तूफानी छक्के ठोके। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 1 शानदार छक्का जड़े, जिसे देखकर गेदंबाज भी हैरान रह […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 20, 2022 16:43
Share :
BBL 2022 Alex Hales hit amazing six
BBL 2022 Alex Hales hit amazing six

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के 9वें मैच में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद में 68 रन बनाए। इस दौरान 6 चौके और 3 तूफानी छक्के ठोके। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 1 शानदार छक्का जड़े, जिसे देखकर गेदंबाज भी हैरान रह गया।

दरअसल, जब हेल्स 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्हें एक गुल लेंथ बॉल मिली, जिस पर वह आगे बढ़े और तूफानी छक्का ठोक डाला। उन्होंने यह छक्का पारी के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर लगाया, जिसे देखकर विरोध टीम भी हैरान रह गई। इस शॉट में हेल्स ने पॉवर के साथ टाइमिंग भी दिखाई।

---विज्ञापन---

और पढ़िएRajasthan News: वैभव गहलोत ने भरा RCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, कहा-राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात

और पढ़िए PAK vs ENG: घुटना टेक शॉट मारने जा रहे थे Ben Stokes, हाथ से छूटकर 10 फीट हवा में उछला बल्ला, देखें मजेदार वीडियो

Adelaide Strikers vs Sydney Thunder के बीच खेला जा रहा मैच

दरअसल, बिग बैश लीग में आज Adelaide Strikers vs Sydney Thunder के बीच एडिलेड ग्राउंड में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं। हेल्स ने 68 रनों की पारी खेली, जबकि ओलीवर डेविस ने 42 रनों का योगदान दिया।

मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 151 रन

Adelaide Strikers की तरफ से पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले हेनरी थॉर्नटन ने 2 शिकार किए, जबकि 2 विकेट Colin de Grandhomme ने अपने नाम किए। अब Adelaide Strikers को मैच जीतने के लिए 151 रन बनाने होंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 20, 2022 03:19 PM
संबंधित खबरें