नई दिल्ली: अबरार अहमद! पाकिस्तान का वो गेंदबाज जिसने डेब्यू से पहले ही कह दिया था कि वो कुछ बड़ा करने वाला है और जब वो मैदान पर उतरा तो उसने क्रिकेटप्रेमियों को वाकई दंग कर दिया। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 79 ओवर में 304 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद जैसे ही इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने पहले ही ओवर में झटका दे दिया।
खड़े ही रह गए जैक क्रॉले
ये नजारा पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला। जैक क्रॉले खाता नहीं खोल सके थे। वह चार गेंदों का सामना कर चुके थे। इतने में जैसे ही अबरार ने पांचवीं गेंद डाली ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद इस कदर अंदर घुसी कि क्रॉले बस खड़े कि खड़े ही रह गए।
Three innings, three first-over wickets for Abrar! ☝️
---विज्ञापन---He continues his magic once more ✨#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/RHtydBpgSK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 17, 2022
बिना खाता खोले ही लौट गए क्रॉले
क्रॉले ने बल्ले से इस गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन अबरार ने उन्हें चारों खाने चित कर दिया। क्रॉले को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरे टेस्ट में डेब्यू के बाद से ही अबरार अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने हर ईनिंग के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है। अबरार ने अपने पिछले और डेब्यू मैच में 11 विकेट चटकाकर रिकॉर्ड बनाया था।
और पढ़िए – IND vs BAN: कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से दी मात
जैक लीच की शानदार गेंदबाजी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 ओवर में 7 रन बन चुके हैं और वह 297 रन पीछे चल रही है। बेन डकैट 4 और ओली पोप 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 31 ओवर में 140 रन देकर 4 विकेट चटकाए। डेब्यूटेंट रेहान अहमद ने 22 ओवर में 89 रन देकर 2 विकेट निकाले। रेहान ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया था। वह इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बन गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By