---विज्ञापन---

PAK vs BAN: शादाब खान ने की शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी, T20i में चटका डाले इतने विकेट

नई दिल्ली: पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शादाब खान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज बन गए। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 6, 2022 21:54
Share :
PAK vs BAN shadab khan shahid afridi
PAK vs BAN shadab khan shahid afridi

नई दिल्ली: पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शादाब खान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज बन गए।

अफरीदी ने 98 मैचों की 96 ईनिंग्स में ये रिकॉर्ड बनाया था। जबकि शादाब ने उनसे कम 82 मैचों की 78 ईनिंग्स में ये मुकाम हासिल किया। जल्द ही वे पाकिस्तान के लिए 100 टी 20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल शादाब अफरीदी के साथ पाकिस्तान के लिए 97 विकेट लेकर छोटे रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

दो विकेट लेते ही बनाया रिकॉर्ड

रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में इस गेंदबाज के दो विकेट लेने के बाद नया रिकॉर्ड बनाया। उमर गुल और सईद अजमल 85-85 विकेट के साथ सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इस बीच, हारिस रउफ 70 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

टिम साउदी टॉप पर

टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को देखा जाए तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी टॉप पर हैं। उन्होंने 104 मैचों की 102 ईनिंग्स में 129 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 128 विकेट के साथ दूसरे, अफगानिस्तान के राशिद खान 122 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी 109 विकेट के साथ चौथे, श्रीलंका के लीजेंड लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ पांचवें और शाहिद अफरीदी 98 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं। शाहिद ने एक विकेट आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए खेलते हुए वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हुए लिया था। इस तरह उनके नाम ओवरऑल 98 विकेट हैं।

न्यूजीलैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे पाकिस्तान ने 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। शाहीन शाह अफरीदी ने चार ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने 48 गेंदों में 54 रन बनाए। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। अब पाकिस्तान की टीम 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 06, 2022 09:54 PM
संबंधित खबरें