ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिल रही है। हर एक मैच में बुमराह न सिर्फ किफायदी गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि विकेट भी ले रहे हैं।
विश्व कप 2023 में 11 विकेट लेकर बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी बुमराह द्वारा गजब की गेंदबाजी देखने को मिली। हालांकि उनको एक विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा था, लेकिन ये एक विकेट लेकर उन्होंने पूर्व दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने पूर्व भारतीय टीम के चैंपियन कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें, विश्व कप के 26 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कपिल देव के नाम 28 विकेट है। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में ही उनसे आगे निकल गए हैं। अब बुमराह के नाम 14 विश्व कप मुकाबलों में 29 विकेट हो गए है। हालांकि, लिस्ट में पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम है। जिन्होंने विश्व कप में गेंदबाजी करते 44 विकेट अपने नाम किए है।
1. जहीर खान (44 विकेट)
2. जवागल श्रीनाथ (44 विकेट)
3. जसप्रीत बुमराह (29 विकेट)
4. कपिल देव (28 विकेट)
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘बाबर आजम को रोहित शर्मा से सीखने की जरूरत है’, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने दी सलाह
बता दें, विश्व कप 2023 में अभी तक टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। चाहे तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर्स दोनों ने कमाल की गेंदबाजी की है। हर मैच में टीम के सभी खिलाड़ियों को विकेट भी मिल रहे हैं। किसी मैच में स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते है तो किसी मैच में तेज गेंदबाज। अब टीम इंडिया का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा। इस मैच में भी टीम को अपने गेंदबाजों से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।