---विज्ञापन---

क्रिकेट

फैंस पर चढ़ा वर्ल्ड कप का खुमार, तेज बारिश के बीच रोहित का पोस्टर और तिरंगा लेकर थिरके, देखें वीडियो

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 को लेकर देशभर में काफी क्रेज देखा जा रहा है। फैंस के लिए वर्ल्ड कप का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। फैंस जल्दी से जल्दी विश्व कप का लुफ्त उठाना चाह रहे हैं। इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को वर्ल्ड कप को लेकर फैंस का […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 26, 2023 18:17
World Cup 2023
वर्ल्ड कप को लेकर जश्न मनाते फैंस।

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 को लेकर देशभर में काफी क्रेज देखा जा रहा है। फैंस के लिए वर्ल्ड कप का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। फैंस जल्दी से जल्दी विश्व कप का लुफ्त उठाना चाह रहे हैं। इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को वर्ल्ड कप को लेकर फैंस का इमोशन देखने को मिला है। पुणे में आज देखा गया कि फैंस रोहित शर्मा के हाथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी वाला पोस्टर लेकर जश्न मना रहे थे। फैंस गाजे-बाजे के साथ डांस कर रहे थे और रोहित शर्मा के पोस्टर को लेकर खूब जश्न मना रहे थे।

वीडियो देख फैंस हो रहे रोमांचित

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान काफी बारिश भी हो रही थी, बावजूद इसके फैंस भिगते हुए डांस कर रहे थे। कुछ फैंस बारिश में छाता लेकर डांस करते दिख रहे हैं, लेकिन जश्न मनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस का क्रेज और अधिक बढ़ गया है। भारत वर्ल्ड कप से पहले जिस अंदाज का प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे फैंस को काफी उम्मीद है कि यह साल का वर्ल्ड कप हमारा होने वाला है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है, बावजूद इसके कि भारत अपनी मेन टीम के साथ नहीं खेल रही थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: Ashwin के टीम इंडिया में न होने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हैरान, कहा- उनमें मेंटर बनने की क्षमता, लेकिन

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए फैंस में क्रेज

भारत वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाला है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों विश्व कप की सबसे सफल टीमें हैं, ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। यह मैच 14 अक्टूबर को होगा।

First published on: Sep 26, 2023 06:09 PM

संबंधित खबरें