NZ vs SL 2nd T20: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला गया। न्यूजीलैंड के ओवल में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका एडम मिल्ने ने निभाई जिन्होंने 5 विकेट झटके साथ ही अपनी तेज रफ्तार से कहर भी बरपाया।
एडम मिल्ने ने तोड़ा पथुम निसंका का बल्ला
न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने अपनी तेज गति के लिए हर तरफ जानें जाते हैं। इस मैच में भी श्रीलंका की पारी के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने तेज रफ्तार से डाली। इस गेंद को बल्लेबाज पथुम निसंका ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद जैसे ही उनके बल्ले पर लगी, बल्ला गेंद की रफ्तार को झेल नहीं पाया जिससे बल्ला टूट गया। यही नहीं बल्ला बुरी तरह से टूट गया जिसके कारण पथुम को अपनी आगे की पारी दूसरे बल्ले से शुरू करनी पड़ी थी। इसका वीडियो भी सामने आया है वहीं आईसीसी ने इसका फोटो ट्विटर पर शेयर किया है।
और पढ़िए – IPL 2023, CSK Vs RR: रहाणे को मौका देंगे धोनी? राजस्थान और चेन्नई की ये हो सकती है Playing XI
https://twitter.com/sparknzsport/status/1643425493042216961?s=20
एडम मिल्ने का धाकड़ प्रदर्शन
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में एडम मिल्ने को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया। मिल्ने ने मैच में 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर 5 विकेट झटके। ये उनका टी20 करियर का पहला पांच विकेट हॉल था। इसके साथ ही उनके टी20 करियर के 42 विकेट भी पूरे हो गए। मिल्ने ने 37 मैचों के करियर में एक बार 4 विकेट भी लिए है।
और पढ़िए – IPL 2023: मैच विनिंग इनिंग खेल मैदान से रोहित ने किया वाइफ को वीडियो कॉल, मनाया जीत का जश्न
https://twitter.com/sparknzsport/status/1643422506500636673?s=20
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहीं जवाब में सिर्फ 1 विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने 43 गेंद में शानदार 79 रन की पारी खेली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By