---विज्ञापन---

NZ vs ENG: इंग्लैंड यहां हार गई मैच, Ben Foakes को मारना था छक्का, लेकिन पलट गई बाजी, देखें Video

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन एक वक्त जिस मैच में इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही थी, उसमें उसे एक आप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इंग्लैंड की हार में Ben Foakes का विकेट भी सबसे बड़ा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 28, 2023 22:02
Share :
nz vs eng england lost match due to fall of ben foakes
nz vs eng england lost match due to fall of ben foakes

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन एक वक्त जिस मैच में इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही थी, उसमें उसे एक आप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इंग्लैंड की हार में Ben Foakes का विकेट भी सबसे बड़ा कारण बना।

छक्का लगाने के चक्कर में Foakes

इंग्लैंड की टीम को जब जीत के लिए 7 रनों की जरुरत थी, तब क्रीच पर बेन फोक्स 35 और जेक लीज 0 रन बनाकर जमे हुए थे, जबकि टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। लेकिन फोक्स के क्रीच पर होने से इंग्लैंड अपनी जीत पक्की मान रही थी। लेकिन बेन फोक्स ने बड़ा शॉट खेलकर टीम को जिताने की कोशिश की, उन्होंने साउदी की शॉट पिच गेंद पर हवाई फायर किया, लेकिन Wagner ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपक लिया। जिससे फोक्स को वापस जाना पड़ा। इंग्लैंड यही मैच हार गई।

और पढ़िए – KL राहुल को इंदौर टेस्ट में क्यों नहीं मिलेगी जगह? आकाश चोपड़ा ने बताए ये 2 कारण

क्योंकि आगे के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। सिर्फ 6 रन बनाने में इंग्लैंड ने अपना आखिरी विकेट गवां दिया। जिससे इंग्लैंड को जिस मैच में शानदार जीत मिलती दिख रही थी। उस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं न्यूजीलैंड जिस मैच में एक वक्त बेकफुट पर थी, वहां उसे जीत मिल गई।

और पढ़िए – राशिद खान नाम ही काफी है, गुगली ने उखाड़ा स्टंप, बल्लेबाज हैरान, देखें Video

New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर

England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 28, 2023 02:02 PM
संबंधित खबरें