---विज्ञापन---

PSL 2023: राशिद खान नाम ही काफी है, गुगली ने उखाड़ा स्टंप, बल्लेबाज हैरान, देखें Video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 110 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी अपना जलवा दिखाया। राशिद ने शानदार बॉलिंग की। राशिद ने करन को किया बोल्ड राशिद खान मैच […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 28, 2023 22:01
Share :
Rashid Khan clean bowled Tom Curran watch video
Rashid Khan clean bowled Tom Curran watch video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 110 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी अपना जलवा दिखाया। राशिद ने शानदार बॉलिंग की।

राशिद ने करन को किया बोल्ड

राशिद खान मैच में छाए रहे। उन्होंने इंग्लैंड के टॉम करन को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राशिद खान ने गुगली डाली, जिस पर टॉम करन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन जैसे ही राशिद खान की गुगली पर करन ने बल्ला घुमाया तो गेंद सीधी स्टंप से टकराई और करन को वापस लौटना पड़ा।

और पढ़िए – ना Star Sports ना Hotstar…सिर्फ यहां लाइव देख पाएंगे विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच

राशिद ने लिए दो विकेट

मैच में राशिद ने बल्ले के बाद बॉलिंग से भी कमाल दिखाया। उन्होंने मैच में तीन ओवर बॉलिंग की। इस दौरान राशिद खान ने 3 ओवर में 8 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। जिससे उनकी यह टीम आसानी से यह मुकाबला जीत गई।

और पढ़िए – रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 45 रन बनाते ही हो जाएगा कमाल

लाहौर की शानदार जीत

लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मुकाबले में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की टीम 13.5 ओवर में 90 रन बनाकर आउल आउट हो गई। इस तरह लाहौर ने यह मुकाबला 110 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 28, 2023 03:13 PM
संबंधित खबरें